A
Hindi News पैसा बिज़नेस IT और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट से टूटा बाजार, सेंसेक्स 350 अंक गिरा, जानिए बाजार का हाल

IT और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट से टूटा बाजार, सेंसेक्स 350 अंक गिरा, जानिए बाजार का हाल

Why stock market down :सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज और भारती एयरटेल में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टीसीएस, सिप्ला, बीपीसीएल, नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डी के शेयर में देखने को मिली।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 286 अंक की गिरावट के साथ 72,462.94 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में यह 0.45 फीसदी या 324.65 अंक की गिरावट के साथ 72,423.77 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.43 फीसदी या 94 अंक की गिरावट के साथ 21,960 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 36 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

इन शेयरों में दिख रही गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज और भारती एयरटेल में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टीसीएस, सिप्ला, बीपीसीएल, नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डी के शेयर में देखने को मिली।

सेक्टोरेल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी आईटी में 1.30 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.93 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.46 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.78 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.15 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.65 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.50 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.20 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.09 फीसदी देखी गई। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.26 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.88 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.18 फीसदी की तेजी देखी गई।

Latest Business News