शेयर बाजार में चौथे दिन भी जारी रहा Bull-Run, सेंसेक्स 120 अंक चढ़कर बंद, इन स्टॉक ने चमकाई निवेशकों की किस्मत
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों की चांदी रही। इसके अलावा FMCG और मीडिया स्टॉक्स भी उछले।
शेयर बाजार (Stock Market) में चौथे दिन भी बुलरन जारी रहा। मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर चढ़कर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार की समाप्ति पर BSE सेंसेक्स (Sensex) 122 अंक चढ़कर 62,969 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35 अंकों की उछाल के साथ 18,633 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों की चांदी रही। इसके अलावा FMCG और मीडिया स्टॉक्स भी उछले। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 344 अंक ऊपर 62,846 पर बंद हुआ था।
मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा एशिया के अन्य बाजारों के सकारात्मक रुख से स्थानीय बाजार को मदद मिली। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 122.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 189.74 अंक चढ़कर 63,036.12 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,633.85 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और टाइटन शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 1,758.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।