देश के चार शहरों के हवाई पैसेंजर्स को नए साल में घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्टार एयर नई सौगात देने जा रही है। ये शहर हैं- हैदराबाद, लखनऊ, झारसुगुड़ा और रायपुर। स्टार एयर 1 जनवरी से हैदराबाद और लखनऊ को झारसुगुड़ा और रायपुर से जोड़ेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, क्षेत्रीय एयरलाइन स्टार एयर ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। स्टार एयर ने कहा कि इन शहरों में इस रणनीतिक विस्तार से एयरलाइन द्वारा संचालित डेस्टिनेशंस की कुल संख्या 24 हो गई है।
टियर-2 और टियर-3 शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी
खबर के मुताबिक, नेटवर्क में नए गंतव्यों यानी शहरों को जोड़ने की घोषणा एयरलाइन द्वारा हाल ही में अगले तीन सालों में बेड़े को 25 विमानों तक विस्तारित करने की घोषणा के बाद की गई है, जो देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में आखिरी मील कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की इसकी योजना का हिस्सा है। एयरलाइन के पास वर्तमान में नौ विमानों का बेड़ा है, जिसमें चार एम्ब्रेयर E175 और पांच एम्ब्रेयर E145 शामिल हैं। ये विमान भविष्य के विकास और कनेक्टिविटी के लिए अच्छी स्थिति में रखते हैं।
यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है मकसद
स्टार एयर के सीईओ सिमरन सिंह तिवाना ने कहा कि इन उड़ानों का मकसद यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है, साथ ही इन क्षेत्रों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों के विकास में योगदान देना है। हैदराबाद, लखनऊ, झारसुगुड़ा और रायपुर को जोड़ने वाली नई फ्लाइट्स की शुरुआत, भारत भर में क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने के स्टार एयर के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।
झारसुगुड़ा से हैदराबाद की फ्लाइट का किराया और टाइमिंग
1 जनवरी से शुरू होने जा रही झारसुगुड़ा से हैदराबाद की फ्लाइट का शुरुआती किराया इकोनॉमी क्लास में 4499 रुपये है, जबकि बिजनेस क्लास में यह किराया 5999 रुपये है। दोनों शहरों के बीच यह डायरेक्ट फ्लाइट 1 घंटे 45 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी। झारसुगुड़ा से 1 जनवरी को यह फ्लाइट 21 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और 23 बजे हैदराबाद पहुंच जाएगी।
Latest Business News