आर्थिक तंगी और विदेशी मुद्रा के गहरे संकट का सामना कर रही श्रीलंका सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। देश की कार्यवाहक सरकार ने लोगों के लिए विदेशी मुद्रा रखने की सीमा घटा दी है। अब एक व्यक्ति के पास अधिकतम 10,000 डॉलर की विदेशी मुद्रा ही रह सकती है। इससे पहले यह लिमिट 15000 डॉलर तक की थी।
श्रीलंका सरकार का विदेशी मुद्रा का खजाना पूरी तरह से खाली है। देश के पास तेल और जरूरी सामान खरीदने के पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में जरूरी विदेशी मुद्रा भंडार बनाए रखने के मकसद से यह सीमा लागू की है। गंभीर विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को अप्रैल में अपने अंतरराष्ट्रीय ऋण की चूक के लिए मजबूर होना पड़ा था।
वित्त मंत्रालय का भी दायित्व संभालने वाले प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में विदेशी मुद्रा को आकर्षित करने के इरादे से विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत विदेशी मुद्रा रखने की सीमा घटाई जा रही है। अतिरिक्त विदेशी मुद्रा जमा करने या अधिकृत डीलर को बेचने के लिए 16 जून, 2022 से 14 कार्य दिवसों की मोहलत दी गई है।
पर्याप्त विदेशी मुद्रा नहीं होने से श्रीलंका को ईंधन एवं अन्य जरूरी सामान की खरीद के लिए विदेशी मदद का इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान देश भर में हिंसक प्रदर्शन भी हुए।
Latest Business News