A
Hindi News पैसा बिज़नेस So Sad: बाढ़ और तूफान जैसे संकट में काम नहीं आया बीमा, कंपनियों ने 70% क्लेम किए रिजेक्ट

So Sad: बाढ़ और तूफान जैसे संकट में काम नहीं आया बीमा, कंपनियों ने 70% क्लेम किए रिजेक्ट

कंपनियों ने मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में प्राकृतिक आपदाओं के कारण किए गए दावों में से केवल एक तिहाई यानी 761 करोड़ रुपये का ही निपटान किया।

<p>बाढ़ और तूफान जैसे...- India TV Paisa Image Source : PTI बाढ़ और तूफान जैसे संकट में काम नहीं आया बीमा, कंपनियों ने 70 फीसदी क्लेम किए रिजेक्ट

Highlights

  • बीमा कंपनियों ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण किए गए दावों में से केवल एक तिहाई का ही निपटान किया
  • प्राकृतिक आपदाओं के कारण 2,559.10 करोड़ रुपये के 34,304 दावे साधारण बीमा कंपनियों के समक्ष आए
  • कुल 2559.10 करोड़ रुपये के दावों में से साधारण बीमा कंपनियों ने 760.68 करोड़ रुपये के दावों के निपटान किये

नयी दिल्ली। अगली बार जब आप अपनी सपत्ति या सेहत जैसी दूसरी जरूरत के लिए बीमा करवाएं तो यह रिपोर्ट जरूर देख लें। बाढ़ और चक्रवात जैसी प्राकृति आपदा के बाद जब आपको अपने नुकसान को कम करने के लिए बीमा की राशि की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तभी बीमा कंपनियां अपना मुंह मोड़ लेती है। 

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार साधारण बीमा कंपनियों ने मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में प्राकृतिक आपदाओं के कारण किए गए दावों में से केवल एक तिहाई यानी 761 करोड़ रुपये का ही निपटान किया। 

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण 2,559.10 करोड़ रुपये के 34,304 दावे साधारण बीमा कंपनियों के समक्ष आए थे। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 2559.10 करोड़ रुपये के दावों में से साधारण बीमा कंपनियों ने 760.68 करोड़ रुपये के 27,576 दावों के ही निपटान किये। यह कुल दावा राशि का करीब 30 प्रतिशत है। बीमा नियामक ने 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में कहा कि 1,705.52 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 3,428 दावे अब भी लंबित हैं।

Latest Business News