A
Hindi News पैसा बिज़नेस Skoda ने उतारी प्रीमियम सेडान स्लाविया, इस कीमत पर होंडा सिटी और मारुति सियाज से होगी टक्कर

Skoda ने उतारी प्रीमियम सेडान स्लाविया, इस कीमत पर होंडा सिटी और मारुति सियाज से होगी टक्कर

स्कोडा की यह सेडान कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, हुंडई की वरना और मारुति सुजुकी की सियाज से प्रतिस्पर्धा करेगी।

<p><span style="background-color: #ffffff;"><strong>SKODA...- India TV Paisa Image Source : SKODA INDIA SKODA SLAVIA

Highlights

  • स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को अपनी पूरी तरह नई स्लाविया कार बाजार में उतारी है
  • स्कोडा स्लाविया की शुरुआती शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये है
  • बाजार में होंडा सिटी, हुंडई की वरना और मारुति सुजुकी की सियाज से प्रतिस्पर्धा

नयी दिल्ली। वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को अपनी पूरी तरह नई स्लाविया कार बाजार में उतारी है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये है। प्रीमियम मिड-साइज सेडान श्रेणी में पेश किए गए इस मॉडल को स्कोडा तीन संस्करणों एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में लेकर आई है। एक लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन वाली इस सेडान कार में छह स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स होगा। इसके अलावा इस मॉडल के एम्बिशन एवं स्टाइल संस्करण में छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा। 

स्कोडा की यह सेडान कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, हुंडई की वरना और मारुति सुजुकी की सियाज से प्रतिस्पर्धा करेगी। कंपनी ने कहा कि स्लाविया एक्टिव के मैनुअल संस्करण की कीमत 10.69 लाख रुपये रखी गई है। वहीं स्टाइल ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 15.39 लाख रुपये है। 

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, ‘‘हम स्लाविया 1.0 टीएसई के साथ ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य दे रहे हैं। इस कार के शुरुआती प्रदर्शन से ही हमें लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती रही है।’’ कंपनी की स्लाविया को 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ भी उतारने की योजना है। स्कोडा ने पिछले साल कुशाक मॉडल को भी भारतीय बाजार में पेश किया था। 

Latest Business News