Silver Price Today 11th December 2024 : चांदी की कीमतों में आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिली है। मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को चांदी की कीमतों मे तेजी देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रखते हुए चांदी 1,450 रुपये उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सीरिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है।
वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर भाव से इतर घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को चांदी लाल निशान पर ट्रेड करती दिखाई दी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार शाम 0.61 फीसदी या 586 रुपये की गिरावट के साथ 94,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में भी बुधवार शाम गिरावट देखने को मिली है। कमोडिटी मार्केट कॉमेक्स पर चांदी 0.62 फीसदी या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 32.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.73 फीसदी या 0.23 डॉलर की गिरावट के साथ 31.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Latest Business News