Silver Price Today 4 December 2024 : चांदी की कीमतें बुधवार शाम लाल निशान पर ट्रेड करती दिखी हैं। घरेलू वायदा बाजार में भी आज चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.25 फीसदी या 233 रुपये की गिरावट के साथ 91,964 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी आज चांदी गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दी है।
चांदी का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर पर बुधवार शाम चांदी की कीमतें लाल निशान पर ट्रेड करती दिखाई दीं। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.66 फीसदी या 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 31.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सिल्वर स्पॉट 1.01 फीसदी या 0.31 डॉलर की गिरावट के साथ 30.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।
चांदी के घरेलू हाजिर भाव
घरेलू हाजिर बाजार में चांदी की कीमतें आज बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुई हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी का भाव 100 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को चांदी का हाजिर भाव 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ''कारोबारी आने वाले सप्ताह में जारी होने वाले प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही वे हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और मौद्रिक रुख का आकलन कर रहे हैं।'' पिछले महीने नवंबर की बात करें तो चांदी की सबसे अधिक कीमत 1 नवंबर को 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। वहीं, सबसे कम कीमत 14 नवंबर को 89,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।
(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)
Latest Business News