Silver Price Today on 5th December 2024 : चांदी की कीमतों में गुरुवार को बड़ी तेजी देखने को मिली है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को चांदी का हाजिर भाव 1,300 रुपये बढ़कर 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बुधवार को यह 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कारोबारियों के अनुसार, स्थानीय बाजारों में आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की ताजा मांग के कारण चांदी में तेजी आई है।
चांदी की वायदा कीमत
चांदी की हाजिर कीमत से इतर चांदी के वायदा भाव में आज गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। घरेलू बाजार में चांदी की वायदा कीमतें आज लाल निशान पर ट्रेड करती दिखाई दीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज गुरुवार शाम 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.22 फीसदी या 209 रुपये की गिरावट के साथ 93,084 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
चांदी की वैश्विक कीमतें
चांदी की वैश्विक कीमतें गुरुवार को सपाट ट्रेड करती दिखी हैं। कॉमेक्स यानी कमोडिटी मार्केट में चांदी की वैश्विक कीमत 0.42 फीसदी या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 31.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 31.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।
क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट्स कहते हैं, "बुधवार को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है तथा सितंबर में नीतिगत दरों में कटौती, श्रम बाजार को समर्थन देने का संदेश था। इसके कारण सर्राफा मार्केट में थोड़ी नरमी रही। पॉवेल ने कहा कि इन सबके बावजूद महंगाई नियंत्रण में आने की घोषणा करना जल्दबाजी होगी और अमेरिकी केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति निर्धारित करने में सतर्क हो सकता है।"
(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)
Latest Business News