A
Hindi News पैसा बिज़नेस Silver Price Today : चांदी में आज दिख रही भारी गिरावट, लुढ़क गये दाम, जानिए लेटेस्ट प्राइस

Silver Price Today : चांदी में आज दिख रही भारी गिरावट, लुढ़क गये दाम, जानिए लेटेस्ट प्राइस

Silver Price Today 28 November: चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी की कीमत गुरुवार सुबह 1.03 फीसदी या 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 30.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।

चांदी का भाव- India TV Paisa Image Source : FILE चांदी का भाव

Silver Price Today 28 November: चांदी की कीमतों में गुरुवार सुबह भारी गिरावट देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी चांदी लाल निशान पर ट्रेड करती दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.73 फीसदी या 654 रुपये की गिरवट के साथ 89,107 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.71 फीसदी या 620 रुपये की गिरावट के साथ 87,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी की कीमत गुरुवार सुबह 1.03 फीसदी या 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 30.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.68 फीसदी या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 29.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

चांदी का हाजिर भाव

मजबूत ग्लोबल ट्रेंड और लोकल ज्वैलरी वेंडर्स की जोरदार खरीदारी के बीच बुधवार को चांदी का हाजिर भाव दो दिन की भारी गिरावट के बाद जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ था। बुधवार को दिल्ली में चांदी के भाव में 5200 रुपये का बंपर उछाल दर्ज किया गया था। इससे दिल्ली में चांदी की कीमत 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बताया जा रहा है कि चांदी की कीमत में बुधवार को दर्ज की गई ये बढ़ोतरी, एक दिन में अभी तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले लगातार दो दिन तक चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को दिल्ली में चांदी के भाव में 1100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद एक किलो चांदी का भाव 90,600 रुपये प्रति किलो पर आ गया था। उससे पहले सोमवार को भी चांदी की कीमत में 1600 रुपये की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी।

Latest Business News