A
Hindi News पैसा बिज़नेस Silver Price Today 26 November: चांदी की कीमत में भी लगातार दूसरे दिन दिखी भारी गिरावट, देखें आज के ताजा भाव

Silver Price Today 26 November: चांदी की कीमत में भी लगातार दूसरे दिन दिखी भारी गिरावट, देखें आज के ताजा भाव

हफ्ते के शुरुआती दो दिनों में गिरावट दर्ज किए जाने से पहले, पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी के भाव में 300 रुपये की तेजी देखी गई थी। इस तेजी के साथ शुक्रवार को चांदी की कीमत 93,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले हफ्ते गुरुवार को चांदी के कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ था।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को उछाल के साथ बंद हुआ था चांदी का भाव- India TV Paisa Image Source : FREEPIK पिछले हफ्ते शुक्रवार को उछाल के साथ बंद हुआ था चांदी का भाव

Silver Price Today 26 November: ग्लोबल मार्केट में डॉलर में तेजी के बीच मंगलवार को सर्राफा बाजार की चमक फीकी पड़ती दिखी। राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को चांदी के भाव में 1100 की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद इसका भाव 90,600 रुपये प्रति किलो पर आ गया। बताते चलें कि सोमवार को भी दिल्ली में चांदी की कीमत में 1600 रुपये की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद ये कीमती धातु 91,700 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को उछाल के साथ बंद हुआ था चांदी का भाव

हफ्ते के शुरुआती दो दिनों में गिरावट दर्ज किए जाने से पहले, पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी के भाव में 300 रुपये की तेजी देखी गई थी। इस तेजी के साथ शुक्रवार को चांदी की कीमत 93,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले हफ्ते गुरुवार को चांदी के कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ था और इसका भाव 93,000 रुपये प्रति किलो पर ही स्थिर रहा था। जबकि बुधवार को चांदी की कीमत में 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले हफ्ते बुधवार को चांदी का भाव 500 रुपये के नुकसान के साथ 93,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था।

MCX पर चांदी के भाव में दिख रही है तेजी

मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का भाव बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करता हुआ दिखा। मंगलवार को रात 08.00 बजे तक 5 दिसंबर, 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 88,550 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। इसके अलावा 28 फरवरी, 2025 की डिलीवरी वाला सिल्वर मिनी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 90,850 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। 28 फरवरी, 2025 की ही डिलीवरी वाला सिल्वर माइक्रो भी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90,888 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

Latest Business News