A
Hindi News पैसा बिज़नेस Share Market में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर फिर 60,000 अंक से ऊपर बंद

Share Market में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर फिर 60,000 अंक से ऊपर बंद

Share Market में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर फिर 60,000 अंक से ऊपर बंद Share market rises for the third consecutive day Sensex climbs 322 points and then closes above 60,000 mark

Share Market- India TV Paisa Image Source : FILE Share Market

Highlights

  • 60,115.13 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स
  • 17,936.35 अंक पर बंद हुआ निफ्टी
  • टाइटन में सबसे अधिक 2.39 प्रतिशत की तेजी आई

Share Market में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स करीब 322 अंक चढ़कर 60,000 अंक के पार बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 321.99 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ तीन सप्ताह के उच्चस्तर 60,115.13 अंक पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स ऊंचे में 60,284.55 अंक तक गया और नीचे में 59,912.29 अंक तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103 अंक यानी 0.
58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,936.35 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों की लिवाली

विदेशी निवेशकों की लिवाली, कच्चे तेल के 93 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार करने और वृहद आर्थिक आंकडों से भी निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला। निवेशक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की भी प्रतीक्षा कर रहे है, जो कारोबार बंद होने के कुछ देर बाद जारी होंगे। सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन में सबसे अधिक 2.39 प्रतिशत की तेजी आई। एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील, आरआईएल, इन्फोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ एचडीएफसी के शेयर सबसे अधिक 0.43 प्रतिशत टूट गया तथा एचडीएफसी बैंक और नेस्ले के शेयर भी गिरावट में बंद हुए।

वैश्विक बाजार में रही तेजी

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की मजबूती के साथ बंद हुआ जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी अवकाश के कारण बंद थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 28 सेंट की वृद्धि के साथ 93.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 2,132.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया चार पैसे चढ़कर बंद

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 79.53 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद। सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 79.67 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.66 पर खुला और फिर गिरकर 79.67 पर आ गया। इस तरह रुपया ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्ज की। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की तेजी के साथ 79.57 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत गिरकर 108.75 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.49 प्रतिशत गिरकर 91.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Latest Business News