A
Hindi News पैसा बिज़नेस Share Market के साथ सोने में भी लौटी तेजी, लेकिन रुपया का फिसलना जारी, जानिए वजह

Share Market के साथ सोने में भी लौटी तेजी, लेकिन रुपया का फिसलना जारी, जानिए वजह

Share Market: बीएसई सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 प्रतिशत उछलकर 55,397.53 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 180.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत मजबूत होकर 16,520.85 अंक पर बंद हुआ।

Share Market - India TV Paisa Image Source : INDIA TV Share Market

Share Market में बुधवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही। सेंसेक्स 630 अंक और निफ्टी 16,500 अंक के पार बंद हुआ। इसके साथ ही बीते लंबे समय से टूटने सोने में भी आज तेजी दर्ज की गई। सोने की कीमत बढ़कर 50,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। इससे सबसे इतर रोटी में आज भी कोई सुधार नहीं हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे लुढ़ककर 80 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 80.05 पर बंद हुआ। 

उछलकर 55,397 अंक पर बंद हुआ Sensex

वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच आईटी और ऊर्जा शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में खरीदारी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह से भी धारणा मजबूत हुई। बीएसई सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 प्रतिशत उछलकर 55,397.53 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 180.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत मजबूत होकर 16,520.85 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 976.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

सोने और चांदी की कीमत बढ़ी 
 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोना 20 रुपये की तेजी के साथ 50,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 35 रुपये की मजबूती के साथ 55,467 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,432 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 20 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही।

रुपया 13 पैसे टूटकर बंद 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे लुढ़ककर 80 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघकर बंद हुआ। गिरावट का कारण आयातकों की भारी डॉलर मांग और कच्चे तेल की अधिक कीमतों का होना है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.91 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान यह 80.05 के निचले स्तर को छू गया। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ दिन के निम्नतम स्तर 80.05 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

क्या है वजह 

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर बाजार में लंबे समय के बाद खरीदारी लौटी है। विदेशी निवेशक फिर से भारतीय बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया है। इससे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सोने भी काफी टूटने के बाद अब सुधरा है। इसमें भी खरीदारी लौटी हैं। वहीं, रुपया तेल आयातक कंपनियों की भारी डॉलर मांग, कच्चे तेल की कीमतों के मजबूत होने के साथ-साथ व्यापार घाटा बढ़ने की चिंताओं के कारण टूट रहा है। 

Latest Business News