A
Hindi News पैसा बिज़नेस Stock Market: मंदी के डर से सहमे दुनिया के बाजार, भारत में सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के, सर्वकालिक निचले स्तर 82.33 पर पहुंचा रुपया

Stock Market: मंदी के डर से सहमे दुनिया के बाजार, भारत में सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के, सर्वकालिक निचले स्तर 82.33 पर पहुंचा रुपया

गुरुवार को सेंसेक्स 156.63 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,222.10 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 57.50 अंक या 0.33 फीसदी चढ़कर 17,331.80 पर बंद हुआ।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : PTI Stock Market

दुनिया भर में आर्थिक मंदी के खतरे के कारण खलबली मची हुई है। विश्व व्यापार संगठन ने भी वैश्विक व्यापार के अनुमान में कटौती कर मंदी पर मुहर लगा दी है। ओपेक देश उत्पादन घटाने पर सहमत हैं, जिसके चलते गरीब और मध्यम अर्थव्यवस्था वाले देशों के सामने अस्तित्व का संकट गहरा गया है। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 236.59 अंक गिरकर 57,985.51 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 69.95 अंक गिरकर 17,261.85 पर आ गया। 

इन शेयरों में दिखी तेजी और मंदी 

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाइटन, मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त हुई। गुरुवार को सेंसेक्स 156.63 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,222.10 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 57.50 अंक या 0.33 फीसदी चढ़कर 17,331.80 पर बंद हुआ। 

दुनिया भर के बाजार लाल निशान पर 

एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे, जबकि सोल में बढ़त थी। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 94.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 279.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

रुपया 16 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर 82.33 पर

अमेरिकी मुद्रा की तेजी और कारोबारियों द्वारा जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के कारण रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 82.33 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.19 पर खुला, और आगे गिरकर 82.33 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे टूट गया। भारतीय मुद्रा बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले पहली बार 82 के स्तर से नीचे बंद हुई थी। बीते कारोबारी सत्र में रुपया 55 पैसे गिरकर 82.17 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत टूटकर 112.10 पर था।

Latest Business News