A
Hindi News पैसा बिज़नेस कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी 17,000 के पार

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी 17,000 के पार

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,004 बढ़कर 57,820 पर और निफ्टी 285.20 अंक बढ़कर 17,260 पर कारोबार कर रहा था।

File- India TV Paisa Image Source : FILE sensex

Highlights

  • सेंसेक्स 1,004 बढ़कर 57,820 पर कर रहा है कारोबार
  • 17,260 पर कारोबार कर रहा है निफ्टी 11 बजे तक
  • बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी बढ़कर 98.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद वैश्विक इक्विटी बाजारों में मजूबती के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1000 अंक की तेजी हुई। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा ताजा लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी घरेलू शेयर बाजारों को मदद मिली। 11 बजे तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,004 बढ़कर 57,820 पर और निफ्टी 285.20 अंक बढ़कर 17,260 पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स में सभी शेयर हरे निशान में 

सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे, जबकि सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,039.80 अंक या 1.86 प्रतिशत बढ़कर 56,816.65 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 312.35 अंक या 1.87 प्रतिशत उछलकर 16,975.35 पर बंद हुआ। 

कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे पहुंचा

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल और तोक्यो में तेजी थी, जबकि शंघाई लाल रंग में था। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी बढ़कर 98.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 311.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत 

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 75.94 पर पहुंचा। बुधवार को भी रुपये में मजबूती थी। 

Latest Business News