नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के रुझान में बीजेपी की सरकार फिर उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में बनने की संभवना मजबूत होने से शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 10 बजे तक 1,328 अंक से अधिक उछलकर कर 56 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी 378 अंक उछलकर 16,724 अंक के पार कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में सभी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
निवेशकों की संपत्ति 10 लाख करोड़ बढ़ी
बाजार में दो दिन जोरदार तेजी आने से निवेशकों की संपत्ति सिर्फ दो दिन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई है। दरअसल, 8 मार्च को जब बाजार बंद हुआ था जो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,43,62,494 करोड़ रुपये था। वहीं, 10 मार्च को 10 बजे तक सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,53,52,517 करोड़ रुपये हो गया है। यानी, सिर्फ दो दिन में निवेशकों की संपत्ति में 10 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है।
वैश्विक बाजार में भी जोरदार तेजी
गुरुवार को एशियाई बाजार में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रहा है। ताईवान, हैंगसेंग, शंघाई का इंडेक्स में दो फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। नैसडैक ( Nasdaq) 3.59% की तेजी के साथ 460 अंक चढ़कर बंद हुआ।
Latest Business News