A
Hindi News पैसा बिज़नेस Stock Market में लगातार चौथे दिन तेजी, Sensex 61000 के पार, FII की खरीदारी से निफ्टी 18100 के पार

Stock Market में लगातार चौथे दिन तेजी, Sensex 61000 के पार, FII की खरीदारी से निफ्टी 18100 के पार

एशियाई बाजारों के अच्छे ट्रेंड और FII की वापसी के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 378.3 अंक चढ़कर 61,124.89 पर पहुंच गया। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 118.5 अंक बढ़कर 18,130.70 पर था।

Stock market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock market

भारतीय शेयर बाजार अभी भी फेस्टिव मूड में हैं। स्टॉक मार्केट के दोनों प्रमुख इंडेस्क्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज 61000 के पार खुला। एशियाई बाजारों के अच्छे ट्रेंड और FII की वापसी के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 378.3 अंक चढ़कर 61,124.89 पर पहुंच गया। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 118.5 अंक बढ़कर 18,130.70 पर था। 

सेंसेक्स सोमवार को 786.74 अंक या 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,746.59 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 225.40 अंक या 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,012.20 पर बंद हुआ। 

ये हैं आज के टॉप गेनर और लूजर 

सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील में गिरावट हुई। 

विदेशी बाजारों में मिला जुला कारोबार 

अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरकर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 94.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 4,178.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया आठ पैसे बढ़कर 82.73 पर पहुंचा

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे बढ़कर 82.73 रुपये पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.74 पर खुला, और फिर बढ़कर 82.73 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की वृद्धि दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे गिरकर 82.81 पर बंद हुआ था। 

Latest Business News