Senco Gold Q3 Results: दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद बुधवार को सेंको गोल्ड के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लगातार तीन दिन तक की गिरावट के बाद शेयर इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक चढ़ गया। दोपहर 12 बजे तक शेयर एनएसई पर करीब 798 रुपये प्रति शेयर के आसपास कारोबार कर रहा था। दिन के कारोबार में सेंको को शेयर 741 रुपये प्रतिशेयर पर खुला था।ष
सेंको के दिसंबर तिमाही के नतीजे
गोल्ड ज्वेलरी कंपनी सेंको का दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन करीब ठीक-ठाक रहा है। कंपनी के मुनाफे में 5.8 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और यह 109.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले समान अवधि में कंपनी को 103.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। समीक्षा अवधि में कंपनी की आय बढ़कर 1652 करोड़ रुपये हो गई है, जोकि पहले 1,339 करोड़ रुपये थी। कंपनी का EBITDA 11.3 प्रतिशत बढ़कर 181.1 करोड़ रुपये गया है। पिछले साल दिसंबर तिमाही में ये 162.7 करोड़ रुपये पर था। हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन घटकर 11 प्रतिशत हो गया है। यह पहले ये 12.1 प्रतिशत पर था।
IPO प्राइस से 152 प्रतिशत का मिला रिटर्न
सेंको गोल्ड का आईपीओ जुलाई 2023 में 317 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। शेयर की लिस्टिंग 35 प्रतिशत ऊपर 430 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी। इसके बाद से कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस से 152 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है।
बता दें, सेंको गोल्ड की ओर से जुलाई 2023 में 405 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू लाया गया था। इसका प्राइस बैंड 301 रुपये से लेकर 317 रुपये तय किया गया था। इस ऑफर में 270 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 135 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल था। कंपनी के आईपोओ बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था और ये करीब 77.25 गुना भरा था।
Latest Business News