A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI Report: दुनिया की फैक्ट्री ‘चीन’ की बादशाहत को झटका, भारत को मिलेगा ये बड़ा फायदा

SBI Report: दुनिया की फैक्ट्री ‘चीन’ की बादशाहत को झटका, भारत को मिलेगा ये बड़ा फायदा

SBI Report: दुनिया की फैक्ट्री ‘चीन’ की बादशाहत को झटका, भारत को मिलेगा ये बड़ा फायदा SBI Report: Shock to the kingdom of the world's factory 'China', India will get this big advantage

SBI Report China - India TV Paisa Image Source : FILE SBI Report China

Highlights

  • भारत में आवास की बिक्री 2013 की पहली छमाही के बाद से रिकाॅर्ड हाई पर
  • कोरोना के बाद चीन से दुनियाभर में मांग घटी, कंपनियों ने भारत के प्रति रुख किया
  • चीन में निवेश घटने से भारत एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में उभरा

SBI Report: चीन में मंदी की आहत है। इसका फायदा भारत को मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा तैयार एक शोध रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पड़ोसी देश चीन मंदी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर 2022 की पहली छमाही के दौरान यानी जनवरी और जून के बीच भारत में आवास की बिक्री 2013 की पहली छमाही के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, 2022 की पहली छमाही के दौरान आवास की 158,705 इकाइयों की बिक्री सात प्रमुख शहरों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक थी।

भारत से मोबाइल की मांग भी बढ़ी

शोध रिपोर्ट ने हाल के उदाहरण का हवाला देते हुए भारत के प्रति बढ़ते निवेश उत्साह को रेखांकित किया है। रत से दुनिया भर में शिपिंग के लिए आईफोन 14 मॉडल के हिस्से के उत्पादन को स्थानांतरित करने के लिए एप्पल के हालिया कदम, कुछ हफ्तों के बहुत कम समय अंतराल के साथ, 7 सितंबर को होने वाली तारीख के बाद यह इस तरह की आशावाद की गवाही देता है। एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 अगस्त को 3 करोड़ डॉलर के मामूली होने के बावजूद पोर्टफोलियो का प्रवाह सकारात्मक हो गया। 29 जुलाई के बाद से कुल पोर्टफोलियो प्रवाह अब 7.6 अरब डॉलर है, जबकि 29 जुलाई से पहले 2022-23 में 14.7 अरब डॉलर का outflow हुआ था।

दुनियाभर के देशों का रुझान भारत के प्रति बढ़ा

कोरोना के बाद भारत स्पष्ट रूप से दुनियाभर के देशों के बढ़ते रुझान का फायदा उठा रहा है, क्योंकि विश्व स्तर पर सभी देश मान रहे हैं कि वित्त वर्ष 2023 में विकास और मुद्रास्फीति के दृष्टिकोण के मामले में भारत सबसे अच्छा देश होगा। चीन के लिए निवेश अवसर घटने के साथ, भारत न केवल एक आकर्षक निवेश गंतव्य के मामले में एक स्पष्ट डेस्टिेशन प्रतीत हो रहा है, बल्कि सकारात्मक विकास और मुद्रास्फीति के दृष्टिकोण के साथ सबसे अच्छे विकल्प के रूप में भी उभर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आवास की बिक्री में उछाल के पीछे मुख्य रूप से कम ब्याज दरों और इकाइयों की सस्ती कीमत के साथ-साथ घरों की नए सिरे से मांग थी, जो कोरोना वायरस महामारी से प्रेरित थी।

Latest Business News