A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI Mutual Fund इंडसइंड बैंक में खरीदेगा 9.99% हिस्सेदारी, आरबीआई ने दी हरी झंडी, पढ़ें डिटेल

SBI Mutual Fund इंडसइंड बैंक में खरीदेगा 9.99% हिस्सेदारी, आरबीआई ने दी हरी झंडी, पढ़ें डिटेल

एसबीआई एमएफ (SBI MF) द्वारा आरबीआई को दिए गए एप्लीकेशन के संदर्भ में मंजूरी दी गई है। इस अधिग्रहण से कंपनी को बैंक में 9.99 प्रतिशत वोटिंग अधिकार भी रखने की परमिशन मिल जाएगी।

इंडसइंड बैंक का वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 2,124 करोड़ रुपये हो गया।- India TV Paisa Image Source : REUTERS इंडसइंड बैंक का वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 2,124 करोड़ रुपये हो गया।

एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के लिए इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 9.99% हिस्सेदारी खरीदने का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 11 अक्टूबर को एसबीआई की म्यूचुअल फंड यूनिट एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) को इंडसइंड बैंक में चुकता शेयर पूंजी का 9.99 प्रतिशत अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, 11 अक्टूबर को एक नियामक फाइलिंग में इंडसइंड बैंक ने यह जानकारी दी है। 

वोटिंग अधिकार भी रखने की परमिशन 
खबर के मुताबिक, इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि एसबीआई एमएफ (SBI MF) द्वारा आरबीआई को दिए गए एप्लीकेशन के संदर्भ में मंजूरी दी गई है। इस अधिग्रहण से कंपनी को बैंक में 9.99 प्रतिशत वोटिंग अधिकार भी रखने की परमिशन मिल जाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि एसबीआई म्यूचुअल फंड को आरबीआई द्वारा एक साल की अवधि के भीतर यानी 10 अक्टूबर, 2024 तक बैंक में उपरोक्त प्रमुख शेयरधारिता हासिल करने की सलाह दी गई है।

वोटिंग अधिकार के 9.99 प्रतिशत से ज्यादा न हो
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बॉडी को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि बैंक में उसकी कुल हिस्सेदारी पेमेंट की गई शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.99 प्रतिशत से ज्यादा न हो। इससे पहले, मई में, RBI ने SBI फंड्स मैनेजमेंट (SBIFML)- भारतीय स्टेट बैंक और फ्रांस के AMUNDI के बीच एक ज्वाइंट वेंचर को एचडीएफसी बैंक में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी। तब कंपनी को छह महीने के भीतर ऐसा करने की सिफारिश की थी।

इंडसइंड बैंक के अच्छे रहे तिमाही नतीजे
रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में अच्छा पर्फॉर्मेंस दिया है। बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 2,124 करोड़ रुपये हो गया। यह जून 2022 तिमाही में 1,603.29 करोड़ के मुकाबले 32 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक की शुद्ध ब्याज से आय एक साल पहले के मुकाबले रिपोर्ट की गई 4,125.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.98 प्रतिशत बढ़कर 4,867.11 करोड़ हो गई। बीते बुधवार के कारोबारी सत्र में, इंडसइंड बैंक का शेयर बीएसई पर 1,419 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दिन के बंद के मुकाबले 1.95 प्रतिशत कम है।

Latest Business News