A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब आप भी कर सकते हैं बिजली के बिल में 90 प्रतिशत की सेविंग, हाउसिंग.कॉम के साथ लूम सोलर ने किया करार

अब आप भी कर सकते हैं बिजली के बिल में 90 प्रतिशत की सेविंग, हाउसिंग.कॉम के साथ लूम सोलर ने किया करार

बयान में कहा कि रिहायशी संपत्तियों के लिए इस नई पहल से घर के मालिक अपने बिजली के बिल में 90 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।

Solar Power- India TV Paisa Image Source : PIXABAY अब आप भी कर सकते हैं बिजली के बिल में 90 प्रतिशत की सेविंग, हाउसिंग.कॉम के साथ लूम सोलर ने किया करार

Highlights

  • आप भी अपने घर के बिजली बिल में 90 प्रतिशत की कटौती कर सकते हैं
  • हाउसिंग.कॉम ने स्टार्टअप कंपनी लूम सोलर के साथ गठजोड़ किया
  • घर के मालिकों को उनकी सौर ऊर्जा से जुड़ी जरूरतों का एक ही जगह समाधान

नयी दिल्ली। अब आप भी अपने घर के बिजली बिल में 90 प्रतिशत की कटौती कर सकते हैं। मकान, दुकान की जानकारी देने वाली पोर्टल हाउसिंग.कॉम ने घरों की छतों पर सोलर प्रोजेक्ट सॉल्यूशन प्रदान करने वाली स्टार्टअप कंपनी लूम सोलर के साथ गठजोड़ किया है। 

लूम सोलर ने एक बयान में कहा कि रिहायशी संपत्तियों के लिए इस नई पहल से घर के मालिक अपने बिजली के बिल में 90 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। बयान के अनुसार, दोनों संगठनों की इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे देश में घर के मालिकों को उनकी सौर ऊर्जा से जुड़ी आवश्यकताओं का समाधान एक ही जगह उपलब्ध कराना है। 

लूम सोलर के सह-संस्थापक और निदेशक आमोद आनंद ने कहा, ‘‘कंपनी ने हाल ही में ‘रूफटॉप सोलर’ प्रणाली को 50,000 घरों पर स्थापित किया है और हाउसिंग.कॉम के साथ यह गठजोड़ बड़े मिशन को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है।’’ 

हाउसिंग.कॉम, मकान.कॉम एवं प्रॉपटाइगर.कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को अधिक सुविधाएं देने के लिए लगातार नये और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। लूम सोलर के साथ किया गया यह करार उसी दिशा में एक और कदम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छतों पर लगायी जाने वाली सौर परियोजनाएं सतत रहन-सहन समाधान के लिए महत्वपूर्ण हैं और हमें विश्वास है कि निकट भविष्य में इसकी मांग तेजी से बढ़ेगी।’’ 

Latest Business News