देश में 5जी सेवाओं का दायरा तेजी से फैल रहा है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अब दक्षिण भारत के दो बड़े शहरों में अपनी 5जी सेवाओं की शुरूआत कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज घोषणा की है कि कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो ने बेंगलुरु और हैदराबाद में ट्रू 5जी सेवा शुरू की है।
अब तक इन 6 शहरों में मिल रही है सेवा
रिलायंस ने 5 अक्टूबर से अपनी 5जी सेवा की शुरुआत देश के 5 शहरों से की थी। इन शहरों में देश के चार सबसे बड़े मेट्रो शहर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई शामिल हैं। इसके अलावा वाराणसी में भी 5जी सेवा की शुरुआत पहले दौर में की गई। इसके बाद अक्टूबर में ही रिलायंस जियो के सीईओ आकाश अंबानी ने राजस्थान के नाथद्वारा में जियो ट्रू5जी सेवाओं को लॉन्च किया था। इसके बाद दो अन्य शहरों हैदराबाद और बेंगलुरू में सेवा शुरू की है।
ग्राहकों को फ्री में मिलेगी सर्विस
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कंपनी अपनी ट्रू5जी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रही है, ताकि ग्राहकों को बेहतर अनुभव और सेवाएं मिल सके। बयान के अनुसार, 10 नवंबर से बेंगलुरु और हैदराबाद के जियो उपयोगकर्ताओं को जियो ‘वेलकम ऑफर’ के लिए आमंत्रित किया जाना शुरू हो गया है। इस पेशकश में ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के एक जीबीपीएस से अधिक की गति और असीमित 5जी डेटा मिलेगा।
एंड्रॉयड फोन पर कैसे शुरू करें सर्विस
- एंड्रॉयड फोन पर 5G इनेबल करने के लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रिफर्ड नेटवर्क पर पहुंचें
- यहां आपको फोन के विभिन्न नेटवर्क जैसे 2G 3G 4G या 5G मिलेगा।
- आप अपने प्रिफर्ड नेटवर्क में 5G को चुनें और सेटिंग्स से बाहर आ जाएं।
- जैसे ही आपका फोन 5G नेटवर्क में आएगा फोन अपने आप 4G से 5G पर स्विच कर जाएगा।
Latest Business News