रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जामनगर न सिर्फ ऑयल रिफाइनरी के लिए है, बल्कि आने वाले समय में यह कई अन्य क्षेत्रों में दुनिया के मैप पर होगा। जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के अवसर पर जामनगर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि जामनगर न सिर्फ ऑयल रिफाइनरी है, बल्कि, यहां दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गीगा फैक्ट्री, दुनिया में सबसे बड़ी सोलर इनर्जी, दुनिया की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल फैक्ट्री भी जामनगर में रहेगी।
ग्रोथ का प्लेटफॉर्म होगा जामनगर
खबर के मुताबिक, अंबानी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन का नेचर और कंजर्वेशन का वनतारा है, ये सब जामनगर में रहेगा। इतनी चीजें मिलकर एक प्लेटफॉर्म सेट करते हैं, जो अगले कई दशकों के लिए, आप सबके लिए और आपके बच्चों के लिए ग्रोथ का प्लेटफॉर्म होगा।
नीता अंबानी ने कहा- हम अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मना रहे
नीता अंबानी ने भी जामनगर रिफाइनरी की परिवर्तनकारी क्षमता में धीरूभाई अंबानी के अटूट विश्वास की चर्चा की। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी सिर्फ़ एक औद्योगिक परियोजना से कहीं ज़्यादा है - यह भारत और दुनिया के लिए एक शक्तिशाली ऊर्जा केंद्र बनाने के धीरूभाई के सपने की अभिव्यक्ति है। नीता अंबानी ने कहा कि हम आज जामनगर रिफ़ाइनरी की अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मना रहे हैं, लेकिन यह धीरूभाई अंबानी को याद करने और उनका सम्मान करने का भी क्षण है, जिनकी दूरदर्शिता ने यह सब संभव बनाया।
भारत के लिए एक इनर्जी पावरहाउस बनाने और वैश्विक ऊर्जा बाजारों की सेवा करने का उनका सपना हमें प्रेरित करता रहता है। उन्होंने आगे कहा कि यहीं पर पापा ने दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी का सपना देखा था और यहीं पर मुकेश ने अपने पिता को उस सपने को हकीकत में बदलने में मदद की।
आकाश अंबानी ने कहा- जामनगर की सच्ची भावना के मुताबिक होगा काम
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक आकाश अंबानी ने जामगर में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि 24 महीने की छोटी अवधि में जामनगर की सच्ची भावना के मुताबिक काम करेंगे। आकाश अंबानी ने कहा कि हमने जामनगर में जिस एआई बुनियादी ढांचे पर काम करना शुरू किया है, वह न सिर्फ जामनगर को एआई बुनियादी ढांचे में अग्रणी बनाएगा, बल्कि इसे दुनिया में टॉप रैंक में भी रखेगा।
Latest Business News