A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance ने जारी किया तीसरी तिमाही में हुई कमाई का आंकड़ा, अब इसके शेयर होंगे रॉकेट

Reliance ने जारी किया तीसरी तिमाही में हुई कमाई का आंकड़ा, अब इसके शेयर होंगे रॉकेट

रिलायंस ग्रुप ने तीसरी तिमाही का आंकड़ा जारी कर दिया है। कंपनी को कुछ क्षेत्र में नकसान उठाना पड़ा है तो किसी में उसने कमाई के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।

Reliance ने जारी किया तीसरी तिमाही का आंकड़ा- India TV Paisa Image Source : FILE Reliance ने जारी किया तीसरी तिमाही का आंकड़ा

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कमाई का आंकड़ा जारी कर दिया है। कंपनी को इस तिमाही में जोरदार मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लाभ 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा। 

कमाई के तोड़े रिकॉर्ड

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आय बढ़कर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी। इस रिजल्ट के बाद ये उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस ग्रुप के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ घाटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 15,792 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के अनुसार, 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 15,792 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 18,549 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2,20,592 करोड़ रही, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,91,271 करोड़ रुपये थी। 

इस कंपनी को भी उठाना पड़ा नुकसान

इस्पात बनाने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 85.50 प्रतिशत घटकर 474 करोड़ रह गया। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है। कंपनी मे शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी दौरान 4,516 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 39,322 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी दौरान 38,225 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में बढ़कर 38,288 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 31,986 करोड़ रुपये था।

Latest Business News