मेक इन इंडिया मिशन को साकार कर रही यह कंपनी, देश के छोटे-छोटे शहरों में दे रही स्वरोजगार के मौके
सायरा इलेक्ट्रिक न सिर्फ ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट का प्रोडक्शन कर रही है, बल्कि ईटीओ मोटर्स जो अग्रणी ओईएम फ्लीट सेवा प्रदाता है, के साथ कारार की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना देखा, वह अब साकार होता दिख रहा है। देश बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है। इसे मेक इन इंडिया मिशन की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए कि देश की कई कंपनियां अब मेक इन इंडिया मिशन में अपना योगदान काफी बढ़-चढ़ कर दे रही है। इलेक्ट्रिक ऑटो इंडस्ट्री मेक इन इंडिया के क्षेत्र में नए अवसर लेकर आई है। देश में इलेक्ट्रिक रिक्शा, स्कूटर और गाड़ियों की मांग ने कई कंपनियों के लिए बड़े अवसर खोल दिए हैं। इस डिमांडिंग क्षेत्र में कई कंपनियां अब चीन को सीधे टक्कर देने लगी है और भारत का लोहा मनवा रही है। सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड उन्हीं कंपनियों में से एक है जो मेक इन इंडिया को मिशन को पूरा करते हुए स्वारोजगार और नए रोजगार मुहैया कराने में बड़ा योगदान दे रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक रिक्शा का बड़े पैमाने पर 100% मेक इन इंडिया प्रोडक्ट से प्रोडक्शन कर देश के छोटे-छोटे शहरों में स्वरोजगार के लाखों अवसर पैदा की है। इसके साथ ही अपने तीन प्लांट में बड़ी संख्या में ट्रेंड और अनट्रेंड लोगों को रोजगार मुहैया करा रही है। कंपनी के कार्यबल में महिलाओं की हिस्सेदारी भी अच्छी-खासी है। आने वाले समय में कंपनी और बड़े स्तर पर काम करने की योजना बना रही है।
एलएमएल और ईटीओ मोटर्स से मैन्युफैक्चरिंग करार
सायरा इलेक्ट्रिक न सिर्फ ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट का प्रोडक्शन कर रही है, बल्कि ईटीओ मोटर्स जो अग्रणी ओईएम फ्लीट सेवा प्रदाता है, के साथ कारार की है। कंपनी अपनी विश्व स्तरीय मैन्युफैक्चरिंग प्लांट जो बावल (हरियाणा) में, वहां से ईटीओ मोटर्स के लिए इलेक्ट्रिक और दूसरी गाड़ियों का प्रोडक्शन कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी का बावल, हरियाणा प्लांट ही में पहले अमेरिकी हार्ले डेविडसन बाइक का मैन्युफैक्चरिंग होता था। कंपनी ने जब भारत से निकलने का फैसला किया तो सायरा इलेक्ट्रिक ने इस प्लांट को खरीद लिया। वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से लैस इस प्लांट में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर, रिक्शा और दूसरी ईवी का निर्माण हो रहा है। सायरा ने एलएमएल की इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन के लिए भी करार किया है। एलएमएल अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर इस प्लांट से मैन्युफैक्चर कराएगी।
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर इस साल के अंत तक लॉन्च करने की योजना
कंपनी ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट के बाद अब इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी में है। सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कपूर ने कहा कि इलेक्ट्रिक थ्री व्हीकल्स को लॉन्च हम इस साल के अंत तक कर देंगे। इसके साथ ही कंपनी की दूसरी भी तैयारी है, जिसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लोडर लाने की है। इसका निर्माण डिलेविरी बॉय की जरूरत को देखते हुए किया जा रहा है। कपूर ने बताया कि हमारा ई-रिक्शा ब्रांड मयूरी आज लाखों लोगों के बीच विश्वास का दूसरा नाम है। हम इसी तरह अपने दूसरे ब्रांड को भी लाना चाहते हैं। हमारी कोशिश वाजिब कीमत में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और लोडर लॉन्च करने की है। हमारा थ्री व्हलीर का रेंज 110 से 120 किमी होगा और कीमत करीब 3 लाख रुपये होगी। उन्होंने बताया कि हमारा पूरा फोकस मेक इन इंडिया पर है। हम ई-रिक्शा में लगने वाले अधिकांश सामान अपने प्लांट में प्रोडक्शन कर रहें है। सिर्फ बैटरी हम अभी बाहार से ले रहे हैं।