देश के 7 बड़े रियल एस्टेट वाले शहरों में कैलेंडर ईयर 2024 में फ्लैट की जोरदार बिक्री का ट्रेंड देखा जा रहा है। एक अनुमान के तहत इन सातों शहरों-दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में इस पूरे साल के दौरान 5.10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 3.05 लाख अपार्टमेंट की बिक्री होने का अनुमान है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, रियल एस्टेट कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया ने बुधवार को अपनी एक अनुमान रिपोर्ट में यह बात कही।
3,00,000 से अधिक घरों की बिक्री होने की उम्मीद
खबर के मुताबिक, जेएलएल इंडिया ने कहा कि 2024 के आखिर तक 485 मिलियन वर्ग फुट में फैले 5,10,000 करोड़ रुपये मूल्य के 3,00,000 से अधिक घरों की बिक्री होने की उम्मीद है। रेसिडेंसिल यूनिट की बिक्री अच्छी बनी हुई है और 2024 में नौ महीने (जनवरी-सितंबर) की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। साल 2024 के दौरान टॉप सात शहरों में 3,80,000 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 2,30,000 घर बेचे गए हैं।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री होगी अच्छी
जेएलएल इंडिया ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के लिए बिक्री संभावित रूप से पिछली तीन तिमाहियों के औसत 75,000 से अधिक यूनिट्स के बराबर या उससे अधिक होगी, जिससे पूरे साल की बिक्री लगभग 305,000 यूनिट्स तक पहुंच जाएगी। चौथी तिमाही के साथ त्योहारी सीजन के चलते आवास की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है। पूरे वर्ष 2024 के लिए बेचे जाने वाले 485 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र के लिए बिक्री प्राप्ति मूल्य लगभग 5,10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
आठ प्रमुख शहरों में घरों की कीमतों में जोरदार तेजी
देश के आठ प्रमुख शहरों में मजबूत मांग के साथ जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों के दाम में सालाना आधार पर औसतन 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इनमें दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक 32 प्रतिशत की की तेजी आई है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 से लगातार 15वीं तिमाही में औसत आवास की कीमतों में वृद्धि हुई है।
Latest Business News