A
Hindi News पैसा बिज़नेस 10,000 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी ये दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, दूसरी तिमाही में 21% बढ़ी बुकिंग

10,000 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी ये दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, दूसरी तिमाही में 21% बढ़ी बुकिंग

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अपने ताजा इंवेस्टर्स प्रेजेंटेशन में कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 36 लाख वर्ग फुट एरिया के प्रोजेक्ट्स पेश किए हैं, जिनकी अनुमानित सेल्स बुकिंग कैपेसिटी 6,130 करोड़ रुपये है।

80 लाख वर्ग फुट का हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करेगी कंपनी- India TV Paisa Image Source : REUTERS 80 लाख वर्ग फुट का हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करेगी कंपनी

देश के रियल्टी मार्केट का साइज लगातार बड़ा हो रहा है। रियल एस्टेट कंपनियों के पास अब सिर्फ अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपये के लग्जरी प्रोजेक्ट्स की भी जबरदस्त डिमांड आ रही है। बीते कुछ समय में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, पुणे जैसे बड़े शहरों में लग्जरी घरों की डिमांड और खरीद में भारी बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि देश के जाने-माने डेवलपर्स अब खासतौर पर लग्जरी प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

80 लाख वर्ग फुट का हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करेगी कंपनी

इसी सिलसिले में खबर है कि दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में लगभग 80 लाख वर्ग फुट के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करेगा, जिनका अनुमानित सेल्स प्राइस 10,000 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी की बिक्री करता है। 

कंपनी ने पहली छमाही में पेश किए 36 लाख वर्ग फुट एरिया के प्रोजेक्ट्स 

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अपने ताजा इंवेस्टर्स प्रेजेंटेशन में कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 36 लाख वर्ग फुट एरिया के प्रोजेक्ट्स पेश किए हैं, जिनकी अनुमानित सेल्स बुकिंग कैपेसिटी 6,130 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपने एक्सपेंशन प्लान के तहत चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 79 लाख वर्ग फुट एरिया की पेशकश करने का लक्ष्य तय किया है।

दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 4290 करोड़ रुपये हुआ सेल्स बुकिंग

जबरदस्त हाउसिंग डिमांड को देखते हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान मैक्रोटेक डेवलपर्स की सेल्स बुकिंग 21 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में किसी भी तिमाही के मुकाबले सर्वश्रेष्ठ सेल्स बुकिंग हासिल की है, जबकि ये तिमाही आमतौर पर मानसून और श्राद्ध के चलते कमजोर रहती है।’’

Latest Business News