प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण की घोषणा के बाद बुधवार को रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी गई। यह लगातार तीसरा सत्र है जब रियल एस्टेट और क्षेत्र के शेयरों में तेजी बनी हुई है। IANS की खबर के मुताबिक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा लाइफस्पेस, एलआईसी हाउसिंग, श्रीसीमेंट और एनसीसी के शेयर हरे निशान पर रहे।
स्टॉक्स प्रति शेयर भाव (12 जून को 2 बजकर 52 मिनट तक)
गोदरेज प्रॉपर्टीज ₹2937.00
अल्ट्राटेक सीमेंट ₹11078.95
महिंद्रा लाइफस्पेस ₹616.35
एलआईसी हाउसिंग ₹715.95
श्रीसीमेंट ₹27693.65
एनसीसी ₹330.70
पांच कारोबारी दिनों में शेयर जोरदार उछले
खबर के मुताबिक, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में अल्ट्राटेक सीमेंट में करीब 10 फीसदी की तेजी आई, अंबुजा और श्री सीमेंट में 6 फीसदी की तेजी आई, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 5 फीसदी की तेजी आई, महिंद्रा लाइफस्पेस में 9 फीसदी की तेजी आई, एलआईसी हाउसिंग में 11 फीसदी की तेजी आई और एनसीसी में करीब 10 फीसदी की तेजी आई। व्यापक बाजार में खरीदारी देखी जा रही है।
शेयर मार्केट में रही तेजी
घरेलू शेयर मार्केट में बुधवार को सुबह से ही तेजी का रुख देखने को मिला। अपराह्न 3 बजे बीएसई सेंसेक्स 309.39 अंक की उछाल के साथ 76765.98 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 108.6 अंक की उछाल के साथ 23373.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
तेजी से बढ़ेगा रियल्टी सेक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2040 तक रियल एस्टेट बाज़ार 2019 के 12,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 65,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। साथ ही भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र का बाज़ार आकार 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2021 में 200 बिलियन डॉलर से अधिक है, और 2025 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद में 13% का योगदान देगा।
Latest Business News