RBI Policy: आसमान छूती महंगाई को काबू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद रेपो रेट 4.90 फीसदी पर पहुंच गई है। यानी अब बैंकों को RBI से पैसा लेना महंगा हो गया है। इसका असर आपके सभी तरह की लोन की ईएमआई पर होने जा रहा है। बैंक होम, कार, पर्सनल लोन समेत दूसरे सभी तरह के लोन पर ब्याज दर में इजाफा करेंगे। इससे आने वाले दिनों में ईएमआई का बोझ और बढ़ेगा। आइए, जानते हैं कि अगर आपने 30 लाख या 50 का होम लोन लिया तो कितना अधिक ईएमआई चुकाना होगा। वहीं, 5 से 10 लाख रुपये का कार लोन है तो आइए जानते हैं कि कितनी किस्तें बढ़ेंगी।
जानिए कितनी बढ़ेगी आपके होम-कार लोन की EMI
Image Source : fileHome Loan EMI
Image Source : fileCar Loan EMI
पर्सनल और क्रेडिट कार्ड के लोन पर भी बढ़ेगा बोझ
रेपो रेट में बढ़ोतरी से आने वाले दिनों में आपके पर्सनल और क्रेडिट कार्ड लोन की ईएमआई भी बढ़ेगी। दरअसल, बैंक इनके लोन पर भी ब्याज दर में इजाफा करेंगे। ऐसे में कहीं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं।
Latest Business News