Jana SFB IPO GMP Today: राशि पेरिफेरल्स आईपीओ, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ शुक्रवार (9 फरवरी) को बंद हो रहा है। तीनों ही आईपीओ बुधवार (7 फरवरी) को आम निवेशकों के लिए खुले थे। इन आईपीओ में से राशि पेरिफेरल्स को अब तक सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, पब्लिक इश्यू खुलने के दूसरे दिन तक राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 3.19 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 1.83 गुना और 1.19 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
GMP मार्केट में क्या है तीनों आईपीओ का हाल
राशि पेरिफेरल्स आईपीओ जीएमपी: इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के मुताबिक, राशि पेरिफेरल्स आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 75 रुपये चल रहा है। इसकी अनुमानित लिस्टिंग 386 रुपये पर हो सकती है। राशि पेरिफेरल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 295 रुपये से लेकर 311 रुपये हैं। जीएमपी के हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों को 24.12 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ जीएमपी: इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के मुताबिक जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ का जीएमपी 59 रुपये चल रहा है, जो कि इसके इश्यू प्राइस का 14.25 प्रतिशत होता है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये निर्धारित किया गया है। जीएमपी के अनुसार, इसकी लिस्टिंग 473 रुपये के आसापास हो सकती है।
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक जीएमपी: इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का जीएमपी 30 रुपये के आसपास चल रहा है। इसका प्राइस बैंड 445 से 468 रुपये है। ऐसे में लिस्टिंग पर 6.41 प्रतिशत का फादा होने की संभावना है।
(नोट :जीएमपी एक सूचकांक मात्र होता है, जो कि किसी भी आईपीओ के प्रति निवेशकों के रुझान को दिखाता है। बाजार की परिस्थितियों का जीएमपी पर सीधा असर होता है। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से राय जरूर लें।)
Latest Business News