A
Hindi News पैसा बिज़नेस राजस्थान को मिले 5.21 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रपोजल, जानिए कितनी बड़ी है राज्य की इकोनॉमी

राजस्थान को मिले 5.21 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रपोजल, जानिए कितनी बड़ी है राज्य की इकोनॉमी

‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन 2024 का आयोजन राजस्थान सरकार इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में करेगी। राजस्थान की अर्थव्यवस्था 2023-24 में 15.28 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है।

डॉलर- India TV Paisa Image Source : REUTERS डॉलर

राजस्थान सरकार को ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन-2024 की तारीखों की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर ही 5.21 लाख करोड़ रुपये (तकरीबन 62 अरब डॉलर) से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अधिकारिक बयान के अनुसार, निवेश संवर्द्धन ब्यूरो (बीआईपी) को ये प्रस्ताव देश और विदेश के कॉरपोरेट जगत की प्रमुख बड़ी कंपनियों से प्राप्त हुए हैं। बीआईपी इस इन्वेस्टमेंट समिट का नोडल विभाग है। इन औद्योगिक परियोजनाओं से तकरीबन 1.55 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है। बयान के अनुसार, राज्य सरकार को मिले 5.21 लाख करोड़ रुपये के ये निवेश प्रस्ताव राजस्थान की वर्तमान अर्थव्यवस्था के 33 प्रतिशत से भी अधिक है।

15.28 लाख करोड़ रुपये है राजस्थान की इकोनॉमी

राजस्थान की अर्थव्यवस्था 2023-24 में 15.28 लाख करोड़ रुपये (प्रचलित मूल्यों पर) अनुमानित है। ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन 2024 का आयोजन राजस्थान सरकार इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में करेगी। इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना है। राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने कहा, “निवेशकों से अब तक मिली शानदार प्रतिक्रिया और समर्थन से हम बहुत उत्साहित हैं। राजस्थान को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए पिछले छह-सात महीनों से उद्योग विभाग अथक प्रयास कर रहा है और यह उसी का परिणाम है।”

निवेशकों का बढ़ा विश्वास

राज्य सरकार जल्द ही राष्ट्रीय और वैश्विक उद्योगपतियों, कॉरपोरेट्स, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों आदि से मिलने और उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित करेगी। राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव (उद्योग) अजिताभ शर्मा ने कहा, “निवेशकों के जबरदस्त उत्साह से दिखता है कि राजस्थान और इसकी क्षमता पर निवेशकों के विश्वास में पिछले कुछ महीनों के दौरान उल्लेखनीय बदलाव आया है।

Latest Business News