Rajasthan Investor Summit: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, अदाणी-बिड़ला ने बड़े निवेश का किया ऐलान
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि समूह के निवेश में अगले एक-दो वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल होगा।
Rajasthan Investor Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 और राजस्थान वैश्विक व्यापार एक्सपो का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा,भारत ने सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र के माध्यम से जो विकास हासिल किया है, वह हर क्षेत्र में देखा जा सकता है। इस सदी को ‘तकनीक और डेटा-संचालित’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश दुनिया को लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है। राजस्थान की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए, पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद सरकारों की प्राथमिकता न तो विकास थी और न ही विरासत - राजस्थान को इसके कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन आज, हमारी सरकार 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र पर काम कर रही है... राजस्थान आगे बढ़ रहा है।
7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान
इसके बाद अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने यहां ‘राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन’ में कहा कि कुल निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों के भीतर निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, अदाणी समूह विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बना रहा है। करण अदाणी ने कहा, कंपनी की योजना दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत ऊर्जा परिवेश बनाने की है, जिसमें 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा, 20 लाख टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट जलविद्युत परियोजनाओं से संबंधित ऊर्जा शामिल हो। उन्होंने कहा कि इस निवेश से राजस्थान में हरित रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
बिड़ला ग्रुप करेगा 50,000 करोड़ का निवेश
आदित्य बिड़ला ग्रुप अगले कुछ वर्षों में राजस्थान में अपने विभिन्न कारोबारों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि समूह के निवेश में अगले एक-दो वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि समूह की भारत में छह व्यवसायों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है जिनमें सीमेंट, दूरसंचार, फैशन रिटेल आदि शामिल हैं। बिड़ला ने यहां ‘राइजिंग राजस्थान निवेश शिखर सम्मेलन’ में कहा, हम अपने सभी व्यवसायों में निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे लगता है कि हमारा समूह अगले कुछ वर्षों में सीमेंट, नवीकरणीय ऊर्जा, दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी कंपनी
उन्होंने कहा कि कंपनी राजस्थान में अपना सीमेंट उत्पादन एक करोड़ टन बढ़ाएगी। वर्तमान में समूह की कंपनी अल्ट्रा टेक सीमेंट की राजस्थान में उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन है। बिड़ला ने कहा कि समूह की आभूषण कारोबार इकाई भी राज्य में एक छोटी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है।
महिंद्रा ग्रुप करेगा 11 हजार करोड़ का निवेश
महिंद्रा समूह का सौर प्रभाग राजस्थान में 11,000 करोड़ रुपये निवेश करने को प्रतिबद्ध है। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यहां ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ में कहा कि कंपनी ने राजस्थान में 1.1 गीगावाट सौर क्षमता स्थापित की है। उन्होंने कहा, हमारे सौर प्रभाग ने राजस्थान में 1.1 गीगावाट से अधिक क्षमता स्थापित की है। अतिरिक्त 2.8 गीगावाट क्षमता हासिल करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। महिंद्रा ने कहा कि समूह ने राज्य में 5,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजन किए हैं और अगले पांच वर्षों में इसमें उल्लेखनीय वृद्धि करने की योजना है।