A
Hindi News पैसा बिज़नेस Railway News: इन ट्रेनों के फेरों में बदलाव, यहां चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, बुकिंग से पहले जानें डिटेल

Railway News: इन ट्रेनों के फेरों में बदलाव, यहां चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, बुकिंग से पहले जानें डिटेल

04082 हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट आरक्षित विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी 28 दिसंबर 2024 को हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और 04081 आगामी 31 दिसंबर 2024 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से चलेगी।

धनबाद से जम्मूतवी के बीच रेलगाड़ी संख्या 03309 सप्ताह में दो बार चलेगी। - India TV Paisa Image Source : FILE धनबाद से जम्मूतवी के बीच रेलगाड़ी संख्या 03309 सप्ताह में दो बार चलेगी।

भारतीय रेल ने रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही कुछ विशेष रेलगाड़ी के फेरों में संचालन अवधि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। साथ ही रेलयात्रियों की सुविधा के लिए इरुमुदी/थाईपुसम त्योहार के मद्देनजर मेलमरुवत्तूर रेलवे स्टेशन पर कुछ रेलगाड़ियों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का फैसला किया है।

विशेष रेलगाड़ी के फेरों में संचालन अवधि में बढ़ोतरी

धनबाद से जम्मूतवी के बीच रेलगाड़ी संख्या 03309 सप्ताह में दो बार चलेगी। इसकी संचालन अवधि को 4 जनवरी से 28 जनवरी 2028 के लिए बढ़ाया गया है। पहले इसके लिए 31 दिसंबर 2024 की तारीख तय थी। इसी तरह, जम्मूतवी से धनबाद के बीच ट्रेन नंबर 03310 की संचालन अवधि को 5 जनवरी से 29 जनवरी 2025 कर दिया गया है। पहले इसके लिए 1 जनवरी 2025 की तारीख तय थी।

मेलमरुवत्तूर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज

22536 बनारस - रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22535 रामेश्वरम बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22614 अयोध्या कैन्ट जं. रामेश्वरम सुपरफास्ट
22613 रामेश्वरम अयोध्या कैन्ट जं. सुपरफास्ट
12652 हजरत निजामुद्दीन मदुरै सम्पर्क क्रांति
12651 मदुरै-हज़रत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति
12642 हज़रत निज़ामुद्दीन- कन्याकुमारी सुपरफास्ट
12641 कन्याकुमारी हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट
20498 फिरोज़पुर छावनी जं.- रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस
22404 नई दिल्ली- पुदुच्चेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22403 पुदुच्चेरी- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग

04082 हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट आरक्षित विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी 28 दिसंबर 2024 को हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और 04081 आगामी 31 दिसंबर 2024 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव कोटा जं., रतलाम जं., वडोदरा जं., उधना जं., वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, थिविम, मडगांव जं., कारवार, कुमटा, बायंदूर मूकांबिका रोड, कुंदापुरा, उडुपी, मंगलुरु जं., कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, शोरनूर जं., त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चें गन्नूर, कायमकुलम जं., कोल्लम जं. और वर्कला सिवागिरी रेलवे स्टेशन पर होगा।

https://x.com/RailwayNorthern/status/1871509467944366172

भारतीय रेल की तरफ से किए गए इस इंतजाम से रेलयात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी और भीड़ को भी मैनेज किया जा सकेगा। रेलवे विशेष मौकों पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है और कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराता है। 

Latest Business News