मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स सिनेमा देखने वालों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आया है। इसकी शुरूआत आज यानी 18 मार्च से हो गई है। इकसे तहत सिनेमा प्रेमी सोमवार से गुरुवार तक सिर्फ 349 रूपये में हर महीने 4 फिल्में देख सकते हैं। दरअसल, पीवीआर आइनॉक्स ने अपनी मंथली सिनेमा सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘पासपोर्ट’ का दूसरा एडिशन लॉन्च किया है। पासपोर्ट अब दक्षिण भारतीय राज्यों समेत पूरे देश में उपलब्ध है।
किसी के लिए भी टिकट खरीदने की आजादी
पासपोर्ट के माध्यम से सब्सक्राइबर किसी और के लिए भी टिकट खरीद सकेंगे और रिडीम कर पाएंगे। अगर सब्सक्राइबर रिक्लाइनर्स पर या आइमैक्स, पी (एक्सएल), आईसीई, स्क्रीनएक्स, एमएक्स4डी या 4डीएक्स जैसे प्रीमियम और एक्सपीरियेंशियल फॉर्मेट्स में फिल्में देखना चाहते हैं, तो उन्हें पासपोर्ट कूपन के ऊपर 150 रुपये का टॉप-अप भराना होगा।
किस तरह से ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन
फिल्मों के शौकीन पीवीआर एंड आइनॉक्स ऐप या वेबसाइट पर या पेटीएम के माध्यम से अपना पीवीआर आइनॉक्स पासपोर्ट 2.0 सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं। सिनेमा प्रेमी एडवांस में 1047 रुपये का भुगतान कर 3 महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान भी खरीद सकते हैं। इसमें उन्हें 350 रुपये के फूड वाउचर्स मिलेंगे। अभी सिर्फ 50,000 पीवीआर आइनॉक्स पासपोर्ट्स, सिर्फ तीन हफ्ते तक उपलब्ध हैं।
Latest Business News