NBCC Share Price: पब्लिक सेक्टर की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) को एक साथ 3 नए ठेके मिले हैं। कंपनी को मिले इन तीनों ठेकों की कुल वैल्यू 368.75 करोड़ रुपये है। एनबीसीसी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। एनबीसीसी ने शुक्रवार को शेय बाजार एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें वाराणसी में जवाहरलाल नेहरू कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (JLNCC) को आत्मनिर्भर मॉडल पर डेवलप करना है। एनबीसीसी को ये ठेका वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिला है।
एनबीसीसी को इन दो जगहों से भी मिला करोड़ों रुपये का ठेका
इसके अलावा कंपनी को मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बनाने के लिए 24.38 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसमें उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की, इंटरनल ईआई, सी, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म, लिफ्ट, ऑडियो विजुअल सिस्टम, सीसीटीवी और बीएमएस इंस्टॉलेशन और विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली इस सरकारी कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एम्स में 500 बेड वाला मल्टीलेवल ‘विश्राम सदन’बनाने के लिए 44.37 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दिखी शानदार तेजी
एक के बाद एक नए ठेके मिलने से आज एनबीसीसी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को एनबीसीसी के शेयर 1.32 रुपये (1.43%) की तेजी के साथ 93.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। हफ्ते के आखिरी दिन, कंपनी के शेयर 92.10 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 93.99 रुपये के इंट्राडे हाई तक का सफर तय किया। हालांकि, इस सरकारी कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। एनबीसीसी के शेयरों का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है। बीएसई के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 25,307.10 करोड़ रुपये है।
Latest Business News