A
Hindi News पैसा बिज़नेस BPCL Q1 results : 73% घट गया पहली तिमाही में इस सरकारी कंपनी का मुनाफा, शेयर में गिरावट

BPCL Q1 results : 73% घट गया पहली तिमाही में इस सरकारी कंपनी का मुनाफा, शेयर में गिरावट

BPCL का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 73 प्रतिशत घट गया। रिफाइनरी मार्जिन में गिरावट और ईंधन की कीमतों में कमी के चलते मार्केटिंग मार्जिन कम रहने से उसका मुनाफा घटा। कंपनी की कर-पूर्व आय 70 प्रतिशत घटकर 4,255.73 करोड़ रुपये रह गई।

बीपीसीएल का रिजल्ट- India TV Paisa Image Source : REUTERS बीपीसीएल का रिजल्ट

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 73 प्रतिशत घट गया। रिफाइनरी मार्जिन में गिरावट और ईंधन की कीमतों में कमी के चलते मार्केटिंग मार्जिन कम रहने से उसका मुनाफा घटा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,841.55 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,644.30 करोड़ रुपये था। इस साल जनवरी-मार्च में बीपीसीएल का शुद्ध लाभ 4,789.57 करोड़ रुपये था।

70% घटी आय

ईंधन खुदरा कारोबार से कर-पूर्व आय 70 प्रतिशत घटकर 4,255.73 करोड़ रुपये रह गई। बीपीसीएल और दूसरे सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पिछले साल लागत में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखने से असाधारण लाभ कमाया था। बीपीसीएल ने समीक्षाधीन तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 7.86 अमेरिकी डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन 12.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था। इस साल अप्रैल-जून में बिक्री वृद्धि 3.22 प्रतिशत रही। जबकि एक साल पहले यह 8.42 प्रतिशत थी। परिचालन आय 1.28 लाख करोड़ रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रही।

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीपीसीएल का शेयर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 4.48 फीसदी या 14.25 रुपये की गिरावट के साथ 303.80 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 343.83 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 165.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आज बीएसई पर 1,31,802.69 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

Latest Business News