Price Hike: दो महीने बाद फिर महंगी हुई LPG, जानिए अब आपके शहर में कितनी हो गई गैस सिलेंडर की कीमत
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।
LPG Price Hike: तेल कंपनियों ने एक बार फिर LPG सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को अचानक कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है। अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए पहले के मुकाबले 7 रुपये प्रति सिलेंडर अधिक कीमत देनी पड़ेगी। राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बढ़ोत्तरी के बाद 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई।
ताजा बढ़ोत्तरी के बाद महानगरों में दाम
तेल और विपणन कंपनियों द्वारा हाल ही में घोषित दर वृद्धि के कार्यान्वयन के बाद, दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1780 रुपये प्रति सिलेंडर होंगी। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1902 रुपये, मुंबई में 1740 रुपये और चेन्नई में 1952 रुपये हो जाएगी।
पिछले महीने घटे थे गैस के दाम
पेट्रोलियम कंपनियों ने जून की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए थे। कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 83 रुपये की कमी की थी। दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो 1 जून को घटकर 1773 हो गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
एक ओर जहां बीते कुछ महीनों से कमर्शियल एपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। जहां राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) 1103 रुपये में मिल रहा है, तो कोलकाता में आप इसे 1129 रुपये में खरीद सकते हैं।
आपके शहर में क्या हैं रेट अगर जानना है तो नीचे दिए लिंक की मदद से आप आसानी से देख सकते हैं।
https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice