भारतीय डाक मेल भेजने में अब नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने को तैयार है। डाक विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में ड्रोन के जरिये मेल ट्रांसमिशन के लिए प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) शुरू किया है। विभाग ने मंगलवार को बताया कि डाक विभाग पीओसी के सफल संचालन के बाद दूसरी कठिन और पहाड़ी क्षेत्रों में मेल ट्रांसमिशन के लिए ड्रोन के उपयोग का विस्तार करेगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, डाक विभाग ने पीओसी को अंजाम देने के लिए स्काई एयर मोबिलिटी के साथ समझौता किया है।
चौखाम डाकघर से एक ड्रोन उड़ा
खबर के मुताबिक, डाक विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के क्रमशः नामसाई और लोहित जिले में स्थित चौखाम डाकघर और वाकरो शाखा डाकघर के बीच ड्रोन के माध्यम से मेल ट्रांसमिशन के लिए 21 अक्टूबर, 2024 को प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) शुरू किया है, जब चौखाम डाकघर से एक ड्रोन सुबह 10.40 बजे हवाई मार्ग से उड़ा और बीओ के लिए मेल लेकर 11.02 बजे वाकरो शाखा डाकघर पर उतरा।
डाक पहुंचाने का समय घटकर 22-24 मिनट रह गया
वापसी की यात्रा में ड्रोन वाकरो शाखा डाकघर से सुबह 11.44 बजे उड़ा और 12.08 बजे चौखाम डाकघर पर उतरा। वाकरो शाखा डाकघर चौखाम डाकघर से 45 किमी की दूरी पर स्थित है। पहाड़ी इलाके के कारण चौखाम डाकघर से वाकरो शाखा डाकघर के बीच डाक पहुंचाने में करीब 2-2.5 घंटे का समय लगता है, क्योंकि डाक अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन सेवाओं की बसों के माध्यम से पहुंचाई जाती है। पर्यावरण अनुकूल ड्रोन के माध्यम से डाक पहुंचाने से दोनों स्थानों के बीच डाक पहुंचाने का समय घटकर 22-24 मिनट रह गया है।
डाक की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग भी हो सकेगी
विभाग की तरफ से कहा गया है कि ड्रोन के जरिये डाक पहुंचाने से न केवल डाक पहुंचाने में लगने वाला समय कम होगा, बल्कि डाक पहुंचाने में विश्वसनीयता आएगी और साथ ही दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में डाक की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग भी हो सकेगी। यह डाक विभाग को वाकरो शाखा डाकघर के तहत आने वाले क्षेत्रों में डाक पहुंचाने की सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसमें कहा गया है कि डाक विभाग पी.ओ.सी. के सफल संचालन के बाद दूसरे कठिन और पर्वतीय क्षेत्रों में भी डाक भेजने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का विस्तार करेगा।
Latest Business News