A
Hindi News पैसा बिज़नेस PNB का लोन ग्रोथ दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़ा, अब इतने पर पहुंचा आंकड़ा

PNB का लोन ग्रोथ दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़ा, अब इतने पर पहुंचा आंकड़ा

पंजाब नेशनल बैंक का कुल कारोबार 22.51 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.23 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कुछ दिनों पहले योग्य संस्थागत खिलाड़ियों को इक्विटी शेयर जारी करके 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बैंक का तरलता कवरेज अनुपात 131.9 प्रतिशत रहा।- India TV Paisa Image Source : FILE बैंक का तरलता कवरेज अनुपात 131.9 प्रतिशत रहा।

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने गुरुवार को जानकारी दी कि उसने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए 13 प्रतिशत की ऋण वृद्धि दर्ज की है। यह अब 10. 64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पीएनबी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि 30 सितंबर, 2023 के आखिर में कुल एडवांस 9. 41 लाख करोड़ रुपये थे। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में 13. 09 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले कुल जमा में 11. 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14. 59 लाख करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की।

बैंक का कुल कारोबार

खबर के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक का कुल कारोबार 22.51 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.23 लाख करोड़ रुपये हो गया। एक दूसरी फाइलिंग में, निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 2.09 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 2.36 लाख करोड़ रुपये पर अपने लोन ग्रोथ में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसी समय यस बैंक ने जमा में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.77 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में बैंक का तरलता कवरेज अनुपात 131.9 प्रतिशत रहा।

पंजाब नेशनल बैंक ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने योग्य संस्थागत खिलाड़ियों को इक्विटी शेयर जारी करके 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पीएनबी ने कुछ दिनों पहले कहा कि बैंक ने 103.75 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर लगभग 48.19 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए, जो 109.16 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस से 4.96 प्रतिशत की छूट पर था। बैंक ने कहा कि उसका क्यूआईपी इश्यू 23 से 26 सितंबर, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ समय पहले सभी अवधि के लिए सीमांत निधि लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत या पांच आधार अंकों की वृद्धि कर दी थी, जिससे अधिकतर उपभोक्ता ऋण महंगे हो गए थे। एक साल की अवधि के लिए मानक एमसीएलआर अब 8.90 प्रतिशत होगी, जो पहले 8.85 प्रतिशत थी।

Latest Business News