देश के बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी की ओर से ग्राहकों को सावधान किया गया है। बैंक ने बताया कि पीएनबी जैसी दिखने वाली किसी फेक लिंक पर क्लिक न करें। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in है। ऐसे में ऑनलाइन कोई भी लेनदेन करते समय हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें।
बैंक द्वारा सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसे लेकर पोस्ट भी किया है, जिसमें लिखा है कि ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना। पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक होने का दावा करने वाले किसी भी फेक से सावधान रहे और उस पर क्लिक न करें।
पीएनबी के नाम से चल रही फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम
कुछ दिनों पहले गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम शाखा ने पीएनबी के नाम से चल रही फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम का खुलासा किया था। जिसकी जानकारी सरकारी सोशल मीडिया हैंडल 'साइबर दोस्त'की भी दी गई है। इस स्कीम में निवेशकों को पीएनबी के नाम पर झासा देकर निवेशक करने पर कमीशन देने की बात की जा रही है।
साइबर दोस्त की ओर से एक्स हैंडल पर की गई अपनी पोस्ट में बताया गया कि इस स्कीम के तहत जालसाज 100 रुपये के निवेश पर 200 कमीशन और 200 रुपये के निवेश पर 400 रुपये कमीशन ऑफर कर रहे थे। साथ ही आम लोगों को सलाह भी दी कि ऐसे फर्जी पार्ट टाइम नौकरी और इन्वेस्टेमेंट ऐप के विज्ञापनों पर भरोसा न करें।
फर्जीवाड़े से बचने के लिए करें ये उपाय
- किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
- इंटरनेट पर निवेश से जुड़ा कोई भी विज्ञापन दिखने पर उसे वेरिफाई करें। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं।
- किसी भी बैंक की वेबसाइट ओपन करते समय हमेशा यूआरएल देखें।
- बैंक कभी भी आपका ओटीपी नहीं मांगता है। इस वहज से ओटीपी किसी के साथ ऑनलाइन साझा न करें।
Latest Business News