PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए अब पोस्ट ऑफिस के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। सरकार ने इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है। सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है।
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना?
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को लोगों को निशुल्क बिजली प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। योजना के तहत जिस भी घर में सोरल पैनल लगे होंगे। उन्हें 300 यूनिट बिजली सरकार द्वारा निशुल्क दी जाएगी। पीआईबी प्रेस रिलीज के मुताबिक, एक किलोवॉट का सोरल पैनल लगाने पर 30,000 रुपये, दो किलोवॉट का सोरल पैनल लगाने पर 60,000 रुपये और तीन किलोवॉट का सोरल पैनल लगाने पर 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
पंजीकरण में पोस्ट ऑफिस करेगा आपकी मदद
पीआईबी की ओर से 29 फरवरी,2024 को जारी प्रेस रिलीज में बताया गया था कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में पंजीकरण के लिए आप पोस्टमैन की भी मदद ले सकते हैं। सरकार की ओर से ये कदम ज्यादा से ज्यादा लोगों का इस योजना में पंजीकरण के लिए उठाया गया है। किसी भी सहायता के लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी जाकर मदद ले सकते हैं।
कैसे करें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन
- सबसे पहले आपको pmsuryagarh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 'अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर' पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन के लिए अपना प्रदेश और अपने इलाके की बिजली वितरण कंपनी का चयन करें।
- आब आपको अपना उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- फिर अगले स्टेप में आप उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें। फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।
- अब आपको डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें। एक बार जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवाएं।
- इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद प्लांट की डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
- नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।
- अब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें।
- अब 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।
Latest Business News