A
Hindi News पैसा बिज़नेस PM Kisan: सरकार ने किसानों को 18वीं किस्त में ₹20,657 करोड़ किए ट्रांसफर, अपात्र किसानों से वसूली हुई इतनी

PM Kisan: सरकार ने किसानों को 18वीं किस्त में ₹20,657 करोड़ किए ट्रांसफर, अपात्र किसानों से वसूली हुई इतनी

कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए बताया कि बेनिफिशियरी के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेश में पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए, भारत सरकार ने शुरुआत से अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का डिस्ट्रीब्यूशन किया है।

पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। - India TV Paisa Image Source : FILE पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।

पीएम-किसान योजना के तहत लेटेस्ट 18वीं किस्त में 9.58 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20,657 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि अगस्त-नवंबर 2024 की अवधि के लिए पीएम-किसान की 18वीं किस्त के तहत 9,58,97,635 किसानों को 20,657.36 करोड़ रुपये मिले। पीटीआई की खबर के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा भूमि-धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना के तहत, किसानों के आधार-सीड बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) मोड के जरिये तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ ट्रांसफर किया जाता है।

अपात्र किसानों से वसूली भी की गई है

खबर के मुताबिक, ठाकुर ने कहा कि किसान-केंद्रित डिजिटल बुनियादी ढांचे ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के देश भर के सभी किसानों तक पहुंचे। बेनिफिशियरी के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेश में पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए, भारत सरकार ने शुरुआत से अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का डिस्ट्रीब्यूशन किया है। ठाकुर ने एक अलग प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि आयकर दाता, उच्च आय वर्ग, सरकारी कर्मचारी आदि के कारण अपात्र किसानों से वसूली संबंधित राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई है। मंत्री ने कहा कि देश भर में अब तक अपात्र लाभार्थियों से कुल 335 करोड़ रुपये वसूले गए हैं।

पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी

खबरों के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त की रकम फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किये जा सकते हैं। हालांकि, सरकार ने इसके लिए अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भुगतान हर चार महीने में किया जाता है। फिलहाल किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

Latest Business News