Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से लोगों को कुछ राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन राजधानी दिल्ली समेत देश के चारों महानगरों और प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब भी 105.41 रुपये पर बनी हुई है, जबकि मुंबई में यह 120.51 रुपये भाव बिक रहा है।
बीते 17 दिनों में 14 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए गए
गौरतलब है कि, आज का दिन मिलाकर देखें तो बीते 17 दिनों में 14 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए जा चुके हैं। 24 मार्च, 1 अप्रैल, 7 अप्रैल और आज यानी 8 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा 18 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। साथ ही सीएनजी के दाम भी बीते 1 महीने में 8 बार से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली समेत महानगरों में जानिए पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरू में पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.79 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 119.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल के सस्ते होने की उम्मीद कम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे कच्चे तेल के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल कीमत लगातार बढ़ रही है। यह बढ़ोतरी मई में भी जारी रह सकती है। इसका कारण यह है कि देश की दो प्रमुख तेल विपणन कंपनी सऊदी की अरामको से कम कच्चा तेल खरीदेंगी। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरामकों ने एशिया के लिए कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे एशिया में कच्चा तेल रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने कम तेल खरीदने का फैसला किया है।
घर बैठे चेक करें घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
Latest Business News