पाकिस्तान में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां खाने से लेकर अन्य जरूरी समान की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। लोग रोटी के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं। किसी को रोटी नसीब नहीं हो रही तो कोई दाल नहीं खरीद पा रहा है। इस समय पाकिस्तान में महंगाई दर 24.5 फीसदी पर पहुंच गई है।
एलपीजी गैस का अकाल
पाकिस्तान में इस समय एलपीजी का भयंकर अकाल पड़ा हुआ है। मांग इतनी अधिक बढ़ गई है कि उसे पूरा करने के लिए स्टॉक कम पड़ रहे हैं। जिन लोगों को एलपीजी गैस मिल रहा है, उन्हें अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ रही है। इस समय पाकिस्तान में कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 10,000 पाकिस्तानी रुपये तक जा पहुंचा है।
आटे के लिए पाकिस्तान बेहाल
पाकिस्तान में आटे के लिए लोग सड़क पर उतर गए हैं। कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वहां की जनता सरकार से आटे को उपलब्ध कराने की गुहार लगाती हुई दिख रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक किलो आटे की कीमत कुछ जगहों पर 150 रुपये पहुंच गई है। लाहौर में 145 रुपये में मिल रहा है।
दुध, दाल और तेल की सप्लाई में पाकिस्तान फेल
पाकिस्तान में कंगाली अपने चरम पर जा पहुंची है। दुध और तेल की समय पर सप्लाई नहीं होने के चलते उसके दाम बढ़ गए हैं। 533 रुपये में एक किलो सरसों का तेल मिल रहा है। वहीं दूध के लिए 150 रुपये की कीमत चुकानी पड़ रही है। वहां दुध और आटे का दाम एक हो गया है। पोर्ट पर दाल का स्टॉक पड़ा हुआ है, लेकिन ट्रांसपोर्टेशन के अभाव में उसे डीलरों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में अब कुछ ही रुपये बचे हैं। तेजी से खाली होती तिजोरी के चलते उसे जरूरी समानों के आयात के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। विदेशों से उसे मदद भी नहीं मिल रही है। पिछले एक साल में डीजल के दाम में 61% तो पेट्रोल में 48% की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की आपूर्ति कम होने के चलते वहां सप्लाई चेन भी बाधित हो रही है।
दवाओं के लिए लोग परेशान
पाकिस्तान में अगर किसी की तबीयत इस समय खराब हो जा रही है तो उसे सबसे अधिक परेशानी दवाओं को लेकर उठानी पड़ रही है। दवा की दुकानों पर दवा की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जो दवाएं शॉप पर उपलब्ध हैं उसका दाम आसमान छू रहा है। ऐसे में वहां का नागरिक परेशान होता नजर आ रहा है।
Latest Business News