Investment In IPO: लंबे समय के बाद एक बार फिर से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में निवेश का मौका मिल रहा है। एलआईसी आईपीओ के बाद दौ और कंपनी अगल हफ्ते अपना आईपीओ लेकर आ रही है। आपूर्ति श्रृंखला की कंपनी डेल्हीवरी ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं, खुदरा संपत्ति प्रबंधन कंपनी प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेस ने अपने 539 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 595-630 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
डेल्हीवरी का आईपीओ 11 मई को खुलेगा
कंपनी ने बताया कि आईपीओ 11 मई को खुलेगा और 13 मई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 मई को खुलेगी आईपीओ का आकार पहले के 7,460 करोड़ रुपये से घटाकर अब 5,235 करोड़ रुपये कर दिया गया है। निर्गम में 4,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और वर्तमान शेयरधारकों द्वारा 1,235 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। ओएफएस के तहत निवेशक कार्लाइल ग्रुप और सॉफ्टबैंक तथा डेल्हीवरी के सह-संस्थापक इस लॉजिस्टिक्स कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे।
10 मई को खुलेगा प्रुडेंट का आईपीओ
प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी का आईपीओ 10 मई को खुलेगा और शेयर बिक्री तीन दिन तक चलेगी। एंकर निवेशकों के लिए बोली नौ मई को खुलेगी। आरंभिक शेयर बिक्री 85,49,340 इक्विटी शेयरों की होगी जिसमें मौजूदा निवेशक और एक पूर्णकालिक निदेशक द्वारा 82,81,340 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ के जरिए कंपनी को करीब 538.61 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
Latest Business News