A
Hindi News पैसा बिज़नेस Ola Electric का आएगा आईपीओ, कंपनी ने सेबी के पास फाइल किया DRHP, जुटाएगी इतनी रकम

Ola Electric का आएगा आईपीओ, कंपनी ने सेबी के पास फाइल किया DRHP, जुटाएगी इतनी रकम

साल 2008 में बजाज ऑटो के शेयर बाजार में आने के बाद से यह भारत में किसी टू व्हीलर मैनुफैक्चरिंग द्वारा पहला आईपीओ होगा।

भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक कर रही तैयारी।- India TV Paisa Image Source : BHAVISH AGGARWAL X HANDLE भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक कर रही तैयारी।

टू व्हीलर सहित अन्य इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास डीआरएचपी फाइल कर दिया है। कंपनी ने आईपीओ के जरिये पेशकश में 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। IANS की खबर के मुताबिक, साल 2008 में बजाज ऑटो के शेयर बाजार में आने के बाद से यह भारत में किसी टू व्हीलर मैनुफैक्चरिंग द्वारा पहला आईपीओ होगा।

95,191,195 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश

खबर के मुताबिक, भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक का यह इश्यू 5,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक ताज़ा मुद्दा है और 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 95,191,195 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है। सॉफ्टबैंक के सपोर्ट वाली ओला इलेक्ट्रिक ने 2023-2025 के लिए अपने बिक्री लक्ष्यों को आधे से ज्यादा घटा दिया है।

3,00,000 ई-स्कूटर की बिक्री की उम्मीद

कंपनी ने सरकारी प्रोत्साहन में कमी के चलते ई-स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुनाफा हासिल करने के अपने टारगेट में एक साल की देरी कर दी है। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, ओला के लेटेस्ट वित्तीय अनुमानों के एक दस्तावेज़ से पता चलता है कि अब उसे मार्च 2024 तक चालू वित्तीय वर्ष में 3,00,000 ई-स्कूटर की बिक्री रिकॉर्ड करने की उम्मीद है, जो 8,82,000 के पहले लक्ष्य से दो-तिहाई कम है।

 ई-स्कूटर की बिक्री तीन गुना बढ़ी

साल 2022-23 के दौरान भारत में ई-स्कूटर की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना बढ़कर 700,000 से ज्यादा हो गई, जिसमें ओला बाजार में अग्रणी है, लेकिन बिक्री अभी भी देश में बेचे गए 15 मिलियन से अधिक दोपहिया वाहनों का एक हिस्सा थी। नया डॉक्यूमेंट यह भी बताता है कि ओला 2024-25 में 9,00,000 यूनिट्स और 2025-26 में 2.3 मिलियन यूनिट्स बेचेगी।

Latest Business News