A
Hindi News पैसा बिज़नेस ओला स्कूटर पेश करने वाले भाविश अग्रवाल हो रहे हैं रिटायर? इलेक्ट्रिक कार को लेकर बताई प्लानिंग

ओला स्कूटर पेश करने वाले भाविश अग्रवाल हो रहे हैं रिटायर? इलेक्ट्रिक कार को लेकर बताई प्लानिंग

अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं! यह सच नहीं है। अरुण अच्छा काम कर रहे हैं।

<p>Ola Bhavish Agrawal</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Ola Bhavish Agrawal

नयी दिल्ली। बीते साल ओला स्कूटर के सीईओ भाविश अग्रवाल रिटायर हो रहे हैं? सोशल मीडिया पर जारी चर्चा को लेकर अब खुद अग्रवाल ने बयान दिया है। अग्रवाल ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह कंपनी के रोजाना के कामकाज से अलग हो रहे हैं और कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जी आर अरुण कुमार की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है। 

अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं! यह सच नहीं है। अरुण अच्छा काम कर रहे हैं। वह ओला के संचालन के प्रबंधन में मेरी मदद करेंगे। हम अपनी कार, सेल, गीगाफैक्टरी आदि जैसी महत्वाकांक्षी नई परियोजनाओं में तेजी लाएंगे और प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अपनी नई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं मसलन इलेक्ट्रिक कार, सेल विनिर्माण और गीगाफैक्ट्री में तेजी लाने के साथ प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Latest Business News