A
Hindi News पैसा बिज़नेस Oil Price: तिलहनों की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए अब कितनी होगी कीमत

Oil Price: तिलहनों की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए अब कितनी होगी कीमत

Oil Price: विदेशों में खाद्य तेलों के भाव टूटने तथा पामोलीन तेल (Palmolein Oil) की नई और पहले के मुकाबले कहीं सस्ती खेप आने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई है।

तिलहनों की कीमतों में...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV तिलहनों की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए नई कीमत

Oil Price: विदेशों में खाद्य तेलों के भाव टूटने तथा पामोलीन तेल (Palmolein Oil) की नई और पहले के मुकाबले कहीं सस्ती खेप आने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई है। बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया (Malaysia) एक्सचेंज में 3.5 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग एक प्रतिशत नीचे है। 

पामोलीन की नयी खेप 10-12 रुपये किलो सस्ती 

सूत्रों के मुताबिक, सीपीओ और पामोलीन तेल की नयी खेप की आवक शुरू होने से सभी तेल-तिलहन कीमतों पर दबाव कायम हो गया। पामोलीन की नयी खेप की कीमत इसके मौजूदा भाव से 10-12 रुपये किलो सस्ती है। पामोलीन का आयात भाव 101 रुपये किलो बैठता है जबकि सोयाबीन डीगम का आयात भाव लगभग 116 रुपये किलो बैठता है। सोयाबीन के आयात में नुकसान है। बैंकों के कर्ज का भुगतान करने के लिए आयातकों द्वारा मंगाये गये पहले के सौदों को काट-काट कर सस्ते में बेचने की मजबूरी आ रही है। 

विदेशों में भाव टूटने के बाद सरकार को भी इन तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में कमी लाने के लिए कदम उठाने चाहियें। सूत्रों ने कहा है कि किसानों और तेल उद्योग को विदेशी तेलों से नुकसान है। ऐसे में कम से कम वैश्विक कीमतों में आई कमी का लाभ उपभोक्ताओं को प्राप्त हो। 

तेल-तिलहनों के नए भाव

बुधवार को सरसों तिलहन - 7,265-7,315 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली - 6,930 - 7,055 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,200 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,705 - 2,895 रुपये प्रति टिन, सरसों तेल दादरी- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी- 2,310-2,400 रुपये प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी- 2,340-2,455 रुपये प्रति टिन, तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,380 रुपये प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स-कांडला- 10,480 रुपये प्रति क्विंटल, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलिन एक्स- कांडला- 11,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल, सोयाबीन दाना - 6,245-6,320 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन लूज 6,045- 6,120 रुपये प्रति क्विंटल और मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल है

Latest Business News