A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत बना दुनिया का स्टार्टअप कैपिटल, पीएम मोदी के कार्यकाल में बीते 9 साल में संख्या 300 गुना बढ़ी

भारत बना दुनिया का स्टार्टअप कैपिटल, पीएम मोदी के कार्यकाल में बीते 9 साल में संख्या 300 गुना बढ़ी

भारत में स्टार्टअप्स पिछले 9 वर्षों में 300 गुना बढ़ गए हैं, 2014 से पहले लगभग 350 स्टार्टअप्स थे, तब से स्टार्टअप्स की संख्या 90,000 से अधिक हो गई है।

भारत में स्टार्टअप्स पिछले 9 वर्षों में 300 गुना बढ़ गए हैं, 2014 से पहले लगभग 350 स्टार्टअप्स थे, त- India TV Paisa Image Source : FILE भारत में स्टार्टअप्स पिछले 9 वर्षों में 300 गुना बढ़ गए हैं

भारत तेजी से दुनिया भर में स्टार्टअप (Startup) की कैपिटल बनता जा रहा है। देश में दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले सबसे तेज गति से स्टार्टअप तैयार हो रहे हैं। इसमें से कई सफल स्टार्टअप यूनीकॉर्न (Unicorn) का स्तर छूने में भी कामयाब रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पिछले नौ साल में स्टार्टअप की संख्या 300 गुना बढ़ी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री सिंह के गृह निर्वाचन क्षेत्र उधमपुर में शुरू हुए दो दिवसीय 'यंग स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव' में बोल रहे थे।

350 से बढ़कर 90 हजार हुए स्टार्टअप

जितेंद्र सिंह ने कहा, "भारत में स्टार्टअप्स पिछले 9 वर्षों में 300 गुना बढ़ गए हैं, 2014 से पहले लगभग 350 स्टार्टअप्स थे, तब से स्टार्टअप्स की संख्या 90,000 से अधिक हो गई है। इनमें से 100 से अधिक स्टार्टअप अब यूनिकॉर्न बन चुके हैं। " उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा प्रचारित स्टार्टअप आंदोलन अब देश के हर हिस्से में पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री के 'स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया' का मंत्र उन युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर पैदा कर रहा है जो धीरे-धीरे सरकारी नौकरी की मानसिकता से बाहर आ रहे हैं और आला क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करने के लिए तैयार हैं। 

जम्मू कश्मीर में बढ़ रहे मौके

उधमपुर में सम्मेलन उद्योग के साथ-साथ क्षेत्र में उद्यमियों के लिए नए रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करता है, उन्होंने कहा, मोदी के तहत, जम्मू और कश्मीर को हर चीज में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है, यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर प्रतिस्पर्धा के मामले में प्रतिस्पर्धा कर रहा है। देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि "वर्ष 2023 कई कारणों से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वह वर्ष है जब भारत जी20 अध्यक्ष पद प्राप्त करने में सक्षम रहा है। मोदी के प्रयासों के कारण इस वर्ष को संयुक्त राष्ट्र द्वारा बाजरा के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है जो दर्शाता है कि भारत का कद कैसे बढ़ा है।" 

Latest Business News