A
Hindi News पैसा बिज़नेस ऑटो कंपनियों के लिए शानदार महीना रहा नवंबर, Tata की बिक्री 21% तो हुंदै मोटर की 36% बढ़ी

ऑटो कंपनियों के लिए शानदार महीना रहा नवंबर, Tata की बिक्री 21% तो हुंदै मोटर की 36% बढ़ी

वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,746 इकाई रही।

टाटा मोटर- India TV Paisa Image Source : TATA टाटा मोटर

ऑटो कंपनियों के लिए नवंबर का महीना शानदार साबित हुआ है। विभिन्न वाहन कंपनियों की बिक्री में इस महीने में उछाल आया है। टाटा मोटर, हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर खासी बढ़ी है। टाटा मोटर की नवंबर महीने में पिछले साल की समान अवधि के मुबाबले बिक्री में 21% की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 73,467 वाहनों की रही। वहीं, हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री नवंबर 2022 में 36 प्रतिशत बढ़कर 64,004 इकाई हो गयी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 46,910 इकाइयों की आपूर्ति की थी। 

स्कोडा और निसान की भी बढ़ी बिक्री 

एचएमआईएल की आलोच्य अवधि में घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर की 37,001 इकाई की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष नवंबर में 48,003 इकाई हो गयी। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 2022 में अपनी सर्वाधिक घरेलू बिक्री हासिल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री पिछले महीने दोगुनी होकर 4,433 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने नवंबर, 2021 में 2,196 इकाइयां बेची थीं। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने एक बयान में कहा कि हमारी वार्षिक बिक्री 2021 की तुलना में दोगुनी हो गई जबकि दिसंबर का महीना तो अभी बाकी है। एक अन्य वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,746 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 5,605 इकाइयां भेजी थीं। हालांकि इसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर महीने की 2,651 इकाइयों से घटकर इस वर्ष 2,400 इकाई रह गयी।

एमजी की गाड़ियों की जबरदस्त मांग 

इसके अलावा, वाहन कंपनी एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नंवबर में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 4,079 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 2,481 इकाइयों की बिक्री की थी। किआ इंडिया की कुल बिक्री भी नवंबर 2022 में 69 फीसदी बढ़कर 24,025 इकाई हो गई है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में उसने 14,214 वाहन बेचे थे।

Latest Business News